Swapandosh Ko Rokne Ke Aasaan Gharelu Upay

0
426
Nightfall Treatment From Garlic - Sex Samasya
Nightfall Treatment From Garlic - Sex Samasya

स्वप्नदोष (Swapandosh) के घरेलू उपाय

आज इस हिंदी लेख में हम आपको बताने वाले हैं सिर्फ और सिर्फ लहसुन के इस्तेमाल से Swapandosh

यानी Nightfall की समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा पाने के बहुत ही सरल घरेलू उपाय।

जी हां प्रिय पाठकों, लहसुन को बेशक खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है,

लेकिन हम आपको बता दें लहसुन एक ऐसी जड़ी-बूटी है,

जो कई रोगों की रोकथाम में भी बहुत ज्यादा इफेक्टिव है।

आप यह हिंदी लेख sexsamasya.com पर पढ़ रहे हैं..

Nightfall Home Treatment - Sex Samasya
Nightfall Home Treatment – Sex Samasya

ऐसा ही एक रोग है स्वप्नदोष, जिसे नाईट फॉल कहते हैं।

इस समस्या में ना चाहते हुए भी स्वप्न में वीर्य निकल जाता है।

लगातार यह समस्या बनी रहे तो, शरीर कमजोर हो जाता है,

आंखों के नीचे काले निशान बन जाते हैं, बदन में सुस्ती बनी रहती है,

किसी भी काम में मन नहीं लगता।

बहुत ज्यादा हालत खराब हो जाती है, खासकर युवाओं में यह समस्या देखने को मिलती है।

वीर्य की बबार्दी के कारण आगे चलकर उन्हें अपनी शादीशुदा जीवन में कई दिक्कतों का सामना कर पड़ सकता है।

इसलिए स्वप्नदोष के कारण वीर्य की बबार्दी ना हो, हम आपको बता रहे हैं लहसुन खाने का तरीका।

नाईट फॉल में लहसुन का इस्तेमाल कैसे करें

Nightfall-Ka-Lahsun-Se-Ilaj-Sex-Samasya
Nightfall-Ka-Lahsun-Se-Ilaj-Sex-Samasya

1. तो प्यारे पाठकों, आपको बहुत ही आसान-सा उपाय करना है।

लहसुन की एक कच्ची कली को रात को सोने से पहले पानी के साथ चबाते हुए निगल जाना है।

और इस बात का ध्यान रखें कि इसके तुरन्त बाद आपको कुछ नहीं खाना है।

2. दूसरे तरीके में लहसुन की एक या फिर दो कच्ची कली लेकर गैस पर पर भून लें या हल्का फ्राई कर लें।

इसके बाद शहद के साथ चबाकर खायें।

रोजाना ये उपाय करें, 5 से 7 दिन में ही आपको नाईट फॉल होना बिल्कुल बंद हो जायेगा।

3. अगर लहसुन आप नहीं खा पाते हैं, क्योंकि तीखा होता है,

पसंद नहीं करते हैं, तो आप एक काम करें,

एक बहुत ही बेहतरीन एकदम नेचुरल आयुर्वेदिक दवा आती है जिसका नाम है- शुक्र किंग (Shukra King)।

यह पाउडर के रूप में आती है और शुद्ध जड़ी-बूटियों से बनी होने के कारण

इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है।

अगर आप इस दवा के साथ लहसुन की एक आधी कच्ची कली भी खाते हैं,

तो यकीन मानिए वीर्य से जुड़ी जितनी भी समस्याएं हैं,

कजोरियां हैं पूरी तरह जड़ से दूर हो जायेंगी और स्वप्न्दोष को तो आप भूल ही जाओ।

लहसुन खाने के फायदे

4. आखिरी और तीसरे उपाय में लहसुन की दो कच्ची कलियों को कूट लें यानी थोड़ा पीस लें और निगल जायें।

इसके 5 मिनट बाद ऊपर गाजर का जूस आप पी लें।

एक हफ्ते में ही स्वप्नदोष की समस्या के साथ-साथ आपको

वीर्य की बबार्दी से आई कमजोरी भी दूर हो जायेगी और चेहरा भी लाल टमाटर जैसा हो जायेगा।

आप इन नुस्खों को करने के साथ-साथ थोड़ा अपनी आदतों में भी सुधार कर लेंगे,

तो हम आपको पूर्ण विश्वास दिलाते हैं कि जिदंगी में आपको स्वप्नदोष तो क्या कोई भी सेक्स समस्या नहीं होगी।

आदत जैसे- अगर आप कोई भी नशा करते हैं, जैसे- बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, शराब आदि, तो तुरन्त छोड़ दें।

तेज मसालेदार भोजन ना करें और अश्लील और बुरे विचारों से खुद को दूर रखें।

SHUKRA KING ( HERBAL MEDICINE FOR NIGHTFALL & SPERMATORRHEA)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here