Ling Ki Kamjori Or Dhilapan Dur Karne Ke Gharelu Upay . Ling Ki Kamjori और ढीलापन दूर करने के घरेलू उपाय

8
9071
Ling Ki Kamzori Dur Kare
Sexsamasya.com

Ling Ki Kamjori Or Dhilapan Dur Karne Ke Gharelu Upay . पेनिस की कमजोरी कैसे दूर करें लिँग समस्या का समाधान कैसे करें ? पेनिस का कमजोर होना पेनिस की नसों का इलाज P-NILE OIL . ling नसों की कमजोरी कैसे दूर करें . ling ko majbut karne ke gharelu upay . Ling Ki Kamjori और ढीलापन दूर करने के घरेलू उपाय।

Ling Ki Kamjori और ढीलापन दूर करने के घरेलू उपाय

आज इस हिंदी पोस्ट Ling Ki Kamjori में हम आपको बतायेंगे ढीलापन छोटापन पतलापन और लिंग की कमजोर नसों को जड़ से ठीक करने के लिए एक बहुत ही बढ़िया तेल बनाने का देसी तरीका। इस तेल को बनाने के बाद जब आप अपने लिंग की मालिश कर लेंगे तो इसके बाद आपको एक घर पर ही बनाई हुई देशी दवा खानी है।

इस दवा को बनाने का नुस्खा भी हम आपको बतायेंगे। यकीन मानिए इन दोनों नुस्खों को बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका आपने जान लिया तो मात्र 10 से 15 दिन में ही आपका लिंग लोहे की तरह सख्त हो जायेगा और आप अपनी फिमेल पार्टनर को बिस्तर पर थका देंगे। पसीना-पसीना कर देंगे।

मस्तराम की कहानी पढ़ें MastramKiKahani.com

आपकी पार्टनर आपकी मर्दानगी की इस कदर दीवानी हो जायेगी कि पूरी जिंदगी आपको समर्पित हो जायेगी तो ऐसे पुरूष भाई जो लिंग की समस्या (Penis Problem) के कारण अपनी सेक्स लाइफ (Sex Life) को एन्ज्वॉय नहीं कर पा रहे हैं वो इस Post को पूरा जरूर पढ़ें (Must Read).

लिंग की ताकत बढ़ाने के लिए घरेलू उपचार

Ling Ki Kamjori - Penis Enlargement Ayurvedic Capsule
Ling Ki Kamjori – Penis Enlargement Ayurvedic Capsule

अदरक से हमारी बॉडी में गर्मी पैदा होती है और इससे रक्तसंचार (Blood Circulation) भी तेज होता है इसलिए लिंग की नसों को खोलने में अदरक बड़ी सहायता करता है। अदरक के सेवन से लिंग की नसों में रक्त का संचार तेज हो जाता है। जिससे लिंग की मांसपेशियों में रक्त पूरी तरह पहुंचता है और लिंग मोटा, लंबा व पत्थर की तरह कड़क हो जाता है।

तो आइए जानते हैं लिंग की मालिश के लिए तेल कैसे बनायें?

सबसे पहले 250 ग्राम अदरक आपको लेना है। इन अदरक का रस निकालने के बाद आप इसे छानकर किसी साफ बर्तन में रख लें। इसके साथ आपको लेना है लगभग 150 ग्राम तिल का तेल। अदरक के रस में यह तिल का तेल अच्छे से मिक्स कर लें और इसे गैस में गरम करने के लिए रख दें। जब लगे कि अदरक का रस अच्छे से जल गया है तेल काला पड़ने लगा है तब इसे गैस से उतार लें इस तेल को किसी साफ शीशी में भरकर रख लें यह तेल आपका हो गया तैयार। चलिए अब जानते हैं तेल की मालिश के बाद खाने वाली दवा को बनाने का घरेलू तरीका

50 ग्राम अदरक, 50 ग्राम लहसुन, 50 ग्राम ही शहद आपको लेना है। अब अदरक और लहुसन को पीसकर आप इनका बढ़िया-सा पेस्ट बना लें और इसमें ऊपर से शहद मिला लें। इन तीनों को अच्छे से मिक्स करने के बाद इसे भी किसी साफ शीशी में भरकर कर रख लें। अब आपके दोनों देसी नुस्खे यानी लिंग की मालिश के तेल और मालिश के बाद खाने वाली दवा पूरी तरह तैयार हो चुके हैं।

इन दोनों औषधियों को इस्तेमाल करने का तरीका जानें-

अब आपको करना ये है कि 30 दिनों तक बनाये हुए , तेल से लिंग की मालिश पूरे दिन में दो समय करनी है। उसके बाद जो देशी दवा आपने बनाई है उसे खा लेना है और ऊपर से एक गिलास गुनगुना दूध पी लेना है। क्योंकि केवल बाहरी तौर पर लिंग की मालिश करने से बात नहीं बनेगी। लिंग को अंदर से भी मजबूत करने के लिए आपको यह बनाई हुई देशी दवाई खानी होगी। 30 दिनों में ही आपका लिंग ऐसे पहलवान की तरह तैयार हो जायेगा जो किसी भी औरत को पछाड़ कर धूल चटा देगा। तो यह नुस्खा आप जरूर करके देखें आपको बहुत फायदा पहुंचेगा ऐसा हम पूरे विश्वास के साथ कहते हैं।

Ling Ki Kamjori - Sex Samasya
Ling Ki Kamjori – Sex Samasya

8 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here