Nightfall Ke Liye Gharelu Tips

0
402
Sex Samasya - Nightfall Ke Liye Gharelu Tips
Sex Samasya - Nightfall Ke Liye Gharelu Tips

नाईट फॉल के लिए घरेलू टिप्स

स्वप्नदोष रोग अधिकतर गलत खान-पान और वीर्य की गड़बड़ी के कारण हो जाया करता है

क्योंकि जब वीर्य खराब या पतला हो जाता है

तो यह थोड़ी सी उत्तेजना आने पर भी आसानी से बाहर छलक जाता है।

और दूसरी स्थिति में प्रमुख कारण से होता है, जैसे कि दिनभर किसी सुंंदर स्त्री की कल्पना करने से

कोई अश्लील या आपत्तिजनक फिल्म या तस्वीर देखने से, अश्लील पत्रिका पढ़ने व देखने से।

क्योंकि इनका इतना गहरा प्रभाव हमारे दिल-दिमाग पर पड़ता है

कि नींद में भी यही सब हमारे सामने चल रहा होता है और उत्तेजना से वीर्य वस्त्र में ही छूट जाता है।

आप यह हिंदी लेख sexsamasya.com पर पढ़ रहे हैं..

यूं तो स्वप्नदोष जिसे मेडिकल साईंस नाईट फॉल (Nightfall) कहते हैं,

एक स्वाभाविक प्रक्रिया है, जोकि उम्र के एक पड़ाव पर लगभब सभी पुरूषों के साथ घटित होती है।

लेकिन अगर एक सप्ताह में दो से तीन बार नाईट फॉल होता है,

तो यह विचार और उपचार करने योग्य बात हो सकती है।

नहीं तो स्वप्नदोष के कारण आपको भविष्य में शीघ्रपतन (Premature Ejaculation)

और नपुंसकता (Impotency) जैसी समस्या भी हो सकती है, जिससे आपका विवाहित जीवन भी प्रभावित हो सकता है।

आइए हम आपको बताते हैं स्वप्नदोष से छुटकारा पाने के घरेलु नुस्खों के बारे में..

Sex-Samasya-Nightfall-Ke-Liye-Gharelu-Nuskhe
Sex-Samasya-Nightfall-Ke-Liye-Gharelu-Nuskhe

स्वप्नदोष से छुटकारा कैसे पायें?

(1.) आप आंवलों का चूर्ण लें लें और जितना भी चूर्ण आप लें, उससे दोगुनी मात्रा में पिसी हुई मिश्री लेकर इन्हें मिला लें। इस अब मिक्स चूर्ण को आपको रोजाना सुबह खाली पेट पानी के साथ एक चम्मच की मात्रा में लेना है। नाईट फॉल के लिए बहुत ही बढ़िया नुस्खा है।

(2.) अगर बहुत ज्यादा नाईट फॉल की समस्या है, तो आप शतावर लेकर इसे बारीक पीस लें और चूर्ण बना लें। वैसे तो इस चूर्ण को आप सुबह भी पानी के साथ ले सकते हैं, लेकिन रात को सोने से पहले इस चूर्ण का सेवन करेंगे, तो आपकी समस्या जल्दी ही दूर हो जाएगी।

Nightfall Ke Liye Gharelu Tips

(3.) सुबह नाश्ता करने से लगभग एक घंटे पहले आप दो चम्मच देसी घी खायें या पी जायें। इसके साथ आपको कुछ नहीं लेना केवल घी आपको पीना है। इस नुस्खे से आपका वीर्य इतना गाढ़ा हो जायेगा कि आसानी से नहीं गिरेगा और आपको नाईट होना बंद हो जायेगा और आपकी शारीरिक कमजोरी को भी दूर कर देगा।

(4.) धतूरा एक पौधा होता है, इसके बीज आप ले लें। लगभग 25 ग्राम, और 5 ग्राम काली मिर्च लेकर इन दोनों को पीसकर चूर्ण बनाकर मिक्स कर लें। अब इसमें 2 चम्मच शहद मिलाकर इनकी छोटी-छोटी काली मिर्च के बार गोलियां बना लें। रोजाना 2 गोली आप सुबह-शाम पानी के साथ खायें, कितना भी गंभीर स्वप्नदोष हो जड़ से ठीक हो जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here