स्वप्नदोष का घरेलू नुस्खा
नींद में कोई कामुक स्वप्न देखने के कारण वीर्य निकल जाना युवा पुरूषों में आम बात है, लेकिन ऐसा माह में दो से तीन बार होता है, तो इसका उपचार कराना जरूरी हो जाता है। वरना यह स्वप्नदोष जिसे अंग्रेजी में नाईट फॉल की समस्या (Nightfall Problem) भी कहते हैं, अन्य सेक्स समस्यों का कारण बन सकता है।
इस हिंदी लेख में हम आपको बताने वाले हैं बहुत ही छोटे और आसान से घरेलू उपायों के बारे में, जिनकी मदद से आपको स्वप्नदोष होना पूरी तरह बंद हो जायेगा। नाईट फॉल के साथ-साथ यह नुस्खा आपकी शीघ्रपतन की समस्या को और वीर्य से जुड़ी समस्या को भी हमेशा के लिए दूर कर देगा।
आप यह हिंदी लेख sexsamasya.com पर पढ़ रहे हैं..
प्रिय पाठकों, नाईट फॉल के बारे में तो आप सभी जानते ही हैं, इसलिए ज्यादा बातें न करते हुए सीधे आते हैं स्वप्नदोष से छुटकारा पाने के उपायों के बारे में।
तो आइए सबसे पहले जान लेते हैं कि आपको यह नुस्खा बनाने के लिए क्या सामग्री लेनी है..?
सबसे पहले अमरूद की 3 से 4 कोमल पत्तियां ले लें, थोड़ी सी सौंफ और तीसरी चीज काला नमक आप ले लें।
यह भी पढ़ें- औरत का ठंडापन
नुस्खा तैयार करने की विधि
अब अमरूद की पत्तियों को अच्छे से पीसकर पेस्ट बना लें और किसी साफ बाउल में रख लें। इसके बाद सौंफ को पीसकर इसका पाउडर बना लें और इस पाउडर को अमरूद के पेस्ट में मिला लें। इन दोनों को आपस में अच्छे से मिलाने के बाद इसमें ऊपर से दो चुटकी भर काला नमक मिला लें। अब इन तीनों को मिलाकर बढ़िया-सा पेस्ट बना लें। अब ये आपका नुस्खा हो चुका तैयार है।
नुस्खा लेने की विधि
अब आपको करना ये है कि इस पेस्ट को एक चम्मच की मात्रा में रोजाना आधा गिलास पानी के साथ लेना है। यकीन मानिए इस नुस्खे से केवल 15 दिन के अंदर ही आपको नाईट फॉल की समस्या से पूरी तरह छुटकारा मिल जायेगा। वीर्य की समस्या दूर हो जायेगी और शीघ्रपतन भी नहीं होगा।
स्वप्नदोष रोकने के अन्य उपाय
इसके नुस्खे अलावा रात को सोने से पहले आप अच्छे से अपने हाथ-पैरों को धोकर सोयें और अश्लील फिल्म और विचारों से दूर रहें। तेज-मसाले दार व अधिक तेल वाली चीजें ना खायें।