Swapandosh Aur Dhatu Rog Se Paye Chutkara

0
389
Sex Samasys - Nightfall Home Remedies
Sex Samasys - Nightfall Home Remedies

स्वप्नदोष और धातु रोग से पायें छुटकारा

इस हिंदी पोस्ट में हम आपको बता रहे हैं स्वप्नदोष के बारे में और साथ ही

आपको बतायेंगे स्वप्नदोष और धातु रोग से छुटकारा पाने के घरेलू उपायों के बारे में।

यूं तो युवा उम्र में कभी-कभार नाईट फॉल (Nightfall) यानी स्वप्नदोष होना आम बात है

लेकिन अगर ये बार-बार और लगातार होता है, तो फिर इसका उपचार करना जरूरी हो जाता है।

आप यह हिंदी लेख sexsamasya.com पर पढ़ रहे हैं..

नहीं तो इसके परिणाम आगे चलकर वीर्य की कमजोरी, वीर्य का पतलापन, धातु रोग

और शीघ्रपतन जैसी गंभीर सेक्स समस्या के रूप में भुगतने पड़ सकते हैं।

तो चलिए जानते हैं नाईट फॉल से हमेशा के लिए छुटकारा पाने के कुछ घरेलु नुस्खों के बारे में।

यह नुस्खे आपको धातु रोग में भी आराम पहुंचायेंगे। धातु रोग में वीर्य बिना इच्छा

और सेक्स उत्तेजना के भी लिंग से पतले पानी के रूप में टपकता रहता है

जो पुरूषों की गुप्त समस्या को और भी बढ़ा देते हैं।

नाईट फॉल दूर करने के घरेलू नुस्खे

Sex-Samasys-Nightfall-Home-Treatment
Sex-Samasys-Nightfall-Home-Treatment

1. तो यह रहा पहला नुस्खा नाई फॉल और धातु रोग के लिए। शहद और मक्खन में मुलहठी के चूर्ण को मिला लें। इस तैयार नुस्खे को आप रोजाना सुबह-शाम खायें। नाईट फॉल की समस्या पूरी तरह खत्म हो जायेगी।

2. 4-5 बादाम की गिरी लेकर इन्हें कूटकर पीस लें, अब इसमें 5 ग्राम पिसी हुई मिश्री और 5 ग्राम ही गिलोय का चूर्ण भी मिला लें। इन तीनों के मिश्रण को घी या फिर शहद के साथ रोजाना खायें। एक हफ्ते के अंदर ही स्वप्नदोष आपको हमेशा के लिए बाय-बाय कह देगा।

3. धातु रोग में आराम पाने के लिए आंवलों के चूर्ण में मिश्री का चूर्ण मिला लें। इन दोनों के मिश्रण से तैयार चूर्ण की एक-एक चम्मच की मात्रा रोजाना सुबह और शाम को पानी के साथ खायें। वीर्य गाढ़ा होगा और धातु रोग भी पूरी तरह ठीक हो जायेगा।

इसे भी पढ़ें- शीघ्रपतन में आराम कैसे पायें?

4. जामुन की गुठली को सुखाकर इसे पीस लें। जब यह पाउडर की तरह हो जाये, तो इसे रोजाना सुबह-शाम पानी के साथ लें। स्वप्नदोष ठीक हो जाता है और जीवन में दोबारा कभी नहीं होता।

ये सब नुस्खे आप जरूर करके देखें, आपको निश्चिततौर पर लाभ पहुंचेगा ही पहुंचेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here