Sex Stamina Badhnae Ke Gharelu Upay

0
407
Sex Stamina Badhane Ka Gharelu Nuskha
sex samasya - Sex Stamina Badhane Ka Gharelu Nuskha

सेक्स स्टेमिना बढ़ाने के घरेलू उपाय

सेक्स समस्या से पीड़ित पुरूष भाईयों के लिए इस हिंदी लेख में हम बताने जा रहे हैं

एक ऐसा जबरदस्त नुस्खा, जिसकी मदद से आपकी सेक्स टाइमिंग बढ़ जायेगी,

जोश बढ़ जायेगा, ताकत आ जायेगी और आपकी शीघ्रपतन की समस्या भी हमेशा के लिए दूर हो जायेगी।

आप घंटों पत्नी के साथ संबंध बना पायेंगे और उसे पूर्ण संतुष्ट भी कर पायेंगे।

आप यह हिंदी लेख sexsamasya.com पर पढ़ रहे हैं..

इसलिए सेक्स समस्या के शिकार पुरूष यह हिंदी लेख पूरा जरूर पढ़ें,

क्योंकि यह हिंदी लेख खास आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।

इस हिंदी लेख में जिन पुरूषों को सेक्स समस्या, सेक्स कमजोरी है

बल्कि मैं तो कहूंगा जिन्हें नहीं भी है, वो भी जरूर पढ़ें, क्योंकि वो आगे इस लेख को शेयर करके

जरूरतमंद पुरूषों को फायदा पहुंचाने में मदद कर सकते हैं।

सेक्स कमजोरी, सेक्स समस्या, शीघ्रपतन, सेक्स टाइम बढ़ाना हो

एक ही रात में पत्नी के साथ जितना चाहे संभोग करना हो

इन सभी के लिए बहुत ही कमाल का गारन्टीड नुस्खा बताने जा रहे हैं।

तो चलिए प्यारे मित्रों नुस्खा जान लेते हैं..

यह भी पढ़ें- स्वप्नदोष से छुटकारा कैसे पायें?

Sex-Stamina-Badhane-Ka-Gharelu-Tarika
Sex-Stamina-Badhane-Ka-Gharelu-Tarika

नुस्खा बनाने के लिए सामग्री

नुस्खा बनाने के लिए आपको इन सामग्रियों को लेना है।

पहले आप चने का आटा ले लें, उसके बाद गुड़ और शहद ले लेना है।

यह तीनों चीजें ही इतनी जबरदस्त ताकत और स्टेमिना बढ़ाने वाली हैं

कि यह आपकी शारीरिकि कमजोरी, यौन कमजोरी और तरह की थकावट को दूर करने में पूरी तरह सक्षम हैं।

नुस्खा बनाने की विधि

अब नुस्खे को बनाने का तरीका आपको ये करना है कि चने के आटे को गैस में धीमी आंच में अच्छे से भून लें, हल्का ब्राउन होने तक।

ज्यादा तेज आंच में यह जल भी सकता है। इसके बाद इसमें गुड़ मिला लें और इसे भी चने के आटे के साथ भुनने दें।

जब गुड़ पिघल कर आटे में पूरी तरह मिल जाये, तो इसे गैस से उतार लें और ठंडा होने के बाद इसमें शहद को मिला लें।

इन तीनों को आपस में अच्छे से मिलाने के बाद यह नुस्खा तैयार हो जायेगा।

इन तीनों सामग्री की क्वान्टिटी की बात करूं तो आप इसे एक बार में अपने हिसाब से बना कर किसी साफ बर्तन में सुरक्षित रख लें

और रोजाना रात को सोने से पहले एक चम्मच गरम दूध या गुनगुने पानी के साथ इसे सेवन करें।

यकीन मानिए 30 दिन लगातार यह नुस्खा करने से आपके अंदर घोड़े जैसी ताकत आ जायेगी।

वीर्य तभी गिरेगा, जब आप चाहेंगे। पत्नी को आपको रोकने के लिए मिन्नतें करनी पड़ेंगी

और ऐसा एक बार नहीं, बार-बार, लगातार आप कर पायेंगे।

इस नुस्खे को जरूर करके देखें, नुकसान बस एक ही होगा कि

रातभर आप न खुद सायेंगे और न ही अपनी पार्टनर को सोने देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here