महिलाओं की सेक्स में अरूचि कैसे दूर करें?
इस हिंदी लेख में हम बात करेंगे संभोग में महिलाओं के ठंडेपन की समस्या के बारे में
और साथ ही हम आपको बतायेंगे महिलाओं की सेक्स इच्छा की कमी को दूर करने का
एक बहुत ही बढ़िया देशी घरेलू नुस्खा। इस नुस्खे से जितनी भी सेक्स में अरूचि रखने वाली महिलायें है,
उनके अंदर गजब का जोश और एनर्जी आ जायेगी। संभोग में रूचि जागने लगेगी और वह भी पति का संभोग में पूरा साथ देने लगेंगी।
यह हिंदी लेख आप sexsamasya.com पर पढ़ रहे हैं..
प्रिय पाठकों संभोग का आनंद ही तब है, जब इस ‘क्रीड़ा’ में पुरूष और स्त्री दोनों की स्वीकृति हो
और दोनों ही एक-दूसरे का खुलकर साथ दें। लेकिन जब पुरूष तो पूरी तरह मूड में हों, उत्तेजित हों,
लेकिन स्त्री यानी पत्नी की ओर से कोई रिस्पॉन्स न मिले या फिर
बाहरी मन से केवल पति की खुशी के लिए संभोग करे, तो संभोग का वास्तविक आनंद पूरी तरह समाप्त हो जाता है।
बिस्तर पर पत्नी की ना-नुकुर से पुरूषों की उत्तेजना भी शिथिल पड़ने लगती है,
जिस कारण अनचाहे मन से संभोग करने पर ना तो पुरूष स्वयं संभोग का पूरा आनंद ले पाता है
और ना ही अपनी फिमेल पार्टनर को संतुष्ट कर पाता है, क्योंकि वह तो पहले से ही असंतुष्टपूर्ण भाव के साथ संभोग में साथ दे रही होती है।
कई स्त्रियां तो अपनी सेक्स इच्छा की कमी के कारण बाहरी मन से संभोग करते हुए
पुरूष को जल्दी स्खलित होने के लिए मजबूर करने लगती हैं, जिस कारण पुरूष शीघ्रपतन का शिकार हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें- श्वेत प्रदर का घरेलू इलाज
तो आइए प्रिय पाठकों हम आपको बताते हैं आपको क्या नुस्खा बनाना है और इसे तैयार करने के लिए आपको किन-किन चीजों को लेना है..
स्त्री का ठंडापन दूर करें
सबसे पहले आप 50 ग्राम सफेद मूसली ले लें और 25 ग्राम तुलसी के बीज आपको ले लेने हैं। इन बीजों में Sex Hormones को एक्टिव करने के औषधिए गुण होते हैं। अब अब आपको करना ये है कि सफेद मूसली और तुलसी के बीजों को पीसकर इनका चूर्ण बना लेना है। और बाद में इस चूर्ण को छानकर इसमें 50 ग्राम पीसी हुई मिश्री को मिला लेना है। और ये हो गया आपका नुस्खा तैयार। इस चूर्ण को आप किसी साफ कांच की शीशी में भरकर रख लें और रोजाना इस को एक चम्मच की मात्रा में गाय के दूध के साथ रात को सोने से पहले सेवन करना है।
यकीन मानिए इस चूर्ण के सेवन से 10 से 15 दिनों में ही महिलाओं की सेक्स इच्छा और उत्तेजना इतनी शक्तिशाली और एग्रेसिव हो जाती है कि वह सामने से खुद पति को मिलन के लिए निवेदन करने लगती है। यह नुस्खा औरत के अंदर उनके सेक्स हार्मोन्स(Sex Hormones) को इतना एक्टिव(Active) कर देता है कि सेक्स इच्छा के साथ-साथ उनके अंदर हर वक्त संभोग में कुछ नया ट्राई करने की धुन सवार होने लगती है। जिससे पति-पत्नी की सेक्स लाइफ मधुर हो जाती है।