Sambhog Shakti Badhane Ke Gharelu Upay

0
781
Sex Samasya (Sambhog Shakti Badhaye).
sexsamasya.com

Sambhog Shakti बढ़ाने के घरेलू उपाय

आज पुरूषों की Sambhog Shakti सेक्स समस्या उनकी फास्ट लाइफ अनियमित जीवन शैली

असंतुलित खान-पान के कारण बढ़ती जा रही है।

पुरूषों को कई प्रकार की सेक्स समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जैसे-

शीघ्रपतन

सेक्स इच्छा की कमी

लिंग में तनाव या जोश नहीं आना

लिंग का टेढ़ापन/ढीलापन

नपुंसकता आदि

मस्तराम की मस्त-मस्त कहानियां MastramKiKahani.com

जिससे उनकी सेक्स लाइफ बर्बाद होती जा रही है।

इसका सीधा असर उनके विवाहित जीवन पर भी पड़ रहा है।

इस हिंदी लेख में हम ऐसे ही पुरूष भाइयों के लिए देसी व घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं।

जो अपनी सेक्स समस्या से परेशान और हताश हो चुके हैं।

Sambhog Shakti - sexsamasya.com
Sambhog Shakti – sexsamasya.com

Sambhog Shakti और टाइम बढ़ाने के घरेलू उपाय –

किसी भी रोग या सेक्स समस्या से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले जरूरी है।

अपनी लाइफ स्टाइल को सुधारना।

वरना आप कोई भी उपाय कर लें या कितनी ही महंगी दवाओं का सेवन क्यों न कर लें सब बेकार है।

इसलिए अगर आप भी अपनी सेक्स समस्या से पूरी तरह छुटकारा पाना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है।

अपनी लाइफ स्टाइल को बेहतर बनायें।

किसी भी सेक्स समस्या के लिये sexsamasya.com

जैसे खान-पान का ध्यान रखें जिसके लिए संतुलित आहार ही आप खायें।

समय पर सोयें और जागें।

व्यायाम और जॉगिंग वगैरह करें।

ऐसी बहुत-सी आदतों पर लगाम कसकर अपनी जीवनशैली को सुधारें।

ऐसा करने से आपकी सेक्स पॉवर धीरे-धीरे खुद-ब-खुद ठीक होने लगेगी।

Sambhog Shakti के लिये sexsamasya.com

किसी भी प्रकार का नशा अगर आप करते हैं

तो तुरन्त अपनी इस बुरी आदत को छोड़ दें।

नशा जैसे- शराब, बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गुटखा आदि।

यह सब आपकी उत्तेजना के कीटाणुओं को कम करते हैं।

जिससे लिंग में तनाव पूरी तरह नहीं आ पाता।

sexsamasya.com - Sambhog Shakti
sexsamasya.com – Sambhog Shakti

इसके अलावा अगर आप बहुत ज्यादा चाय या कॉफी के शौकिन हैं

तो अपनी इस आदत को भी सुधारें।

इसे पूरी तरह बंद नहीं कर सकते हैं तो कम तो कर ही सकते हैं।

ऐसा करने से भी आपको उत्तेजना पूरी तरह से आयेगी और आप सेक्स का पूरा आनंद ले पायेंगे।

किसी भी सेक्स समस्या के लिये sexsamasya.com

चीनी अगर ज्यादा मात्रा में लेते हैं तो इसे भी कम करें

इसके अलावा जंक फूड भी बिल्कुल ना खायें इससे भी आपकी सेक्स की इच्छा कम होती है।

अगर खाने-पीने की चीजों की बात करें तो जैसे भोजन में स्वाद को बढ़ाने के लिए

मसालों का इस्तेमाल किया जाता है तो आप भोजन में लहसुन मिलाकर खायें।

लहसुन की एक-दो कच्ची कलियों को खायेंगे, तो और भी बेहतर होगा।

Sambhog Shakti के लिये SexSamasya.com

इसके अलावा लाल मिर्च हो गई, हरी मिर्च और काली मिर्च हो गई।

ये सब सेक्स में उत्तेजना को बढ़ाने का काम करते हैं।

मान लीजिए अगर आपको पूरी तरह उत्तेजित होने में 3 से 4 या 5 मिनट का समय लगता है।

तो इनका सेवन करने से आप मात्र आधे या एक मिनट के अंदर ही पूरी तरह उत्तेजित हो जायेंगे

जिससे आपके लिंग में तनाव पूरी तरह आयेगा और आप सेक्स में अपनी पार्टनर को संतुष्ट कर पायेंगे।

Sex Problem - Josh King Ayurvedic Medicine
Sex Problem – Josh King Ayurvedic Medicine

मस्तराम की मस्त-मस्त कहानियां MastramKiKahani.com

सेक्स टाइम या सेक्स समस्या को दूर करने के लिए दवाओं व नुस्खों को करने के अलावा

इस बात का भी ध्यान रखें कि मल-मूत्र करने के बाद व सेक्स करने के बाद

अपने लिंग की साफ-सफाई भी करते रहें।

किसी अच्छे आयुर्वेदिक तेल से लिंग की मालिश भी समय-समय पर करते रहें

नहीं तो सरसों के तेल में लहसुन की एक या दो कली मिलाकर इसके गर्म कर लें।

थोड़ा गुनगुना होने पर इससे लिंग की मालिश रात को सोने से पहले रोजाना करें।

Sambhog Shakti के लिये sexsamasya.com

अगर आप विवाहित हैं, तो अपनी पत्नी से भी यह काम करवा सकते हैं।

ऐसा करने से आपके लिंग में तनाव जल्दी आयेगा

साथ ही इससे आपकी लिंग की कमजोर नसें भी पूरी तरह ठीक हो जायेंगी।

Sambhog Shakti - SexSamasya.com
Sambhog Shakti – SexSamasya.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here