Napunsakta Ka Gharelu Upchar

0
655
Sex-Samasya-Napunsakta-Ka-Gharelu-Upchar.jpg
sexsamasya.com

Napunsakta का घरेलू उपचार

नपुंसकता (Napunsakta) किसे कहते हैं?

नामदी का इलाज क्या है?(What’s Treatment of Impotency)

Napunsakta दूर करने के घरेलू उपाय क्या हैं?

अगर आप इन सभी प्रश्नों का जवाब चाहते हैं तो आप इस हिंदी लेख को पूरा पढ़ें।

क्योंकि इस हिंदी लेख में हम आपको बता रहे हैं

Napunsakta क्या होती है?

Napunsakta से कैसे छुटकारा पायें

नपुंसकता किसे कहते हैं?

नपुंसकता यानी नामर्दी जिसे अंग्रेजी में ‘इम्पोटेन्सी’ (Impotency) कहते हैं।

यह पुरूषों को होने वाला एक गुप्त रोग है।

इस रोग में पुरूष के लिंग में तनाव नहीं आता और अगर आता भी तो कुछ ही क्षणों के लिए।

यानी लिंग योनि में प्रवेश कराने के पूर्व या प्रवेश के तुरन्त बाद लिंग शिथिल पड़ जाता है

जिस कारण पुरूष-स्त्री के साथ संभोग कर पाने में पूरी तरह असफल रहता है।

Napunsakta के लिये SexSamasya.com

क्योंकि इस समस्या में पुरूष किसी भी स्त्री के साथ संभोग करने के लायक नहीं रहता

वह अपनी मर्दानगी खो चुका होता है, इसलिए इसे नामर्दी भी कहा जाता है।

बता दें, कि कभी-कभी ज्यादा उत्साहित होने के कारण

पहली बार संभोग करने के कारण जैसे कि सुहागरात में किया जाने वाला संभोग

जिसकी वजह से पुरूषों को घबराहट होने लगती है कि अपनी पार्टनर को खुश कर पायेंगे कि नहीं?

डर की स्थिति में भी लिंग में तनाव आता-जाता रहता है तो यह कोई विशेष चिंता का विषय नहीं है।

Napunsakta के लिये SexSamasya.com

लेकिन आपको हर बार सेक्स के दौरान लिंग में तनाव नहीं आता

जिसकी वजह से आप संभोग नहीं कर पाते हैं तो फिर यह चिंता का विषय हो सकता है

जिसके लिए आपको घरेलू उपचार या फिर नामर्दी का इलाज करवाना अनिवार्य हो जाता है।

Napunsakta - Josh King Ayurvedic Powder & Capsule
Napunsakta – Josh King Ayurvedic Powder & Capsule

नपुंसकता कितने प्रकार की होती है?

नपुंसकता दो प्रकार की होती है।

पहली होती है मानसिक नपुंसकता

दूसरी होती है शारीरिक नपुंसकता।

मानसिक नपुंसकता क्या होती है?

मानसिक नपुंसकता में पुरूष संभोग में एक-दो बार असफल रहने पर खुद को स्वयं ही नामर्द यानी नपुंसक समझने लगता है।

क्योंकि जैसे कि हमने पहले भी बताया कि कभी कभार अधिक उत्साह, चिंता, घबराहट व डर के कारण भी लिंग में तनाव नहीं आ पाता और शीघ्रपतन भी हो जाता है।

जब पुरूष एक से दो बार ऐसा होता है तो वह स्वयं के प्रति यह धारणा बना लेता है कि

Napunsakta के लिये SexSamasya.com

वह किसी भी स्त्री के लायक नहीं रहा जबकि ऐसा नहीं होता।

यह उसका अपना मानसिक विकार होता है।

मानसिक नपुंसकता को आसानी से ठीक किया जा सकता है।

शारीरिक नपुंसकता क्या होती है?

शारीरिक नपुंसकता में पुरूष शारीरिक रूप से यानी किसी अन्य बीमारी या अंदरूनी शारीरिक कमी के कारण नपुंसकता का शिकार हो जाता है। जैसे-

पोषक तत्वों की कमी,

बचपन की गलतियां,

अधिक संभोग के कारण,

ज्यादा वेश्यागमन के कारण,

मस्तराम की मस्त-मस्त कहानियां MastramKiKahani.com

मोटापा, कमजोरी, मधुमेह आदि

रोगों के कारण भी लिंग में तनाव आना बंद हो जाता है।

सेक्स इच्छा की कमी हो जाती है।

शारीरिक नपुंसकता को इलाज के द्वारा ही ठीक किया जा सकता है।

Napunsakta के लिये SexSamasya.com

जिसके लिए नामर्दी का देसी इलाज

या फिर नपुंसकता का घरेलू इलाज और नपुंसकता का आयुर्वेदिक इलाज ही बेहतर होता है,

क्योंकि इससे आपको कोई स्वास्थ्य नुकसान भी नहीं होता

और आपको नामर्दी का स्थायी इलाज भी मिल जाता है।

SexSamasya - Couple on te bed
SexSamasya – Couple on te bed

नामर्दी दूरने करने के घरेलू उपाय बतायें?

नामर्दी दूर करने के घरेलू उपाय ये रहे..

1. लहसुन की एक से दो कच्ची कली को आप रोजाना सुबह खाली पेट चबायें और इसका रस चूसें।

क्योंकि लहुसन की तासीर गरम होती है,

इसलिए इसे खाने से यौन अंगों में खून का संचार तेज होता है

सेक्स इच्छा जागृत होती है

जिस कारण लिंग की नसें खुलती हैं

मस्तराम की मस्त-मस्त कहानियां MastramKiKahani.com

लिंग में भरपूर तनाव आता है।

इसके अलावा लहसुन की दो से तीन कच्ची कलियों को छिलका उतार कर गैस में थोड़ा पका लें

और बाद में इसे एक चम्मच शहद के साथ कूटकर सेवन करें।

इससे आपकी संभोग शक्ति बढ़ेगी।

SexSamasya - Josh King Powder & Capsule
SexSamasya – Josh King Powder & Capsule

किसी भी सेक्स समस्या के लिये SexSamasya.com

2. आंवला का चूर्ण एक चम्मच,

शहद एक चम्मच

मिसी हुई मिश्री एक चम्मच को

आधे चमम्च देशी घी के साथ

रात को सोने से पहले से सेवन करें।

मस्तराम की मस्त-मस्त कहानियां MastramKiKahani.com

इसके अलावा लिंग में को पत्थर की तरह कड़क बना देता है यह नुस्खा।

10 से 15 दिन तक यह नुस्खा जरूर करके देंखे

आपको निश्चित ही फायदा होगा।

किसी भी सेक्स समस्या के लिये SexSamasya.com

3. दो-तीन खजूर को एक गिलास गरम दूध के साथ सेवन करें।

इससे भी वीर्य गाढा होता है

मर्दाना ताकत बढ़ती है

लिंग में भी भरपूर तनाव आता है।

SexSamasya - Josh King Powder & Capsule
SexSamasya – Josh King Powder & Capsule

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here