स्वप्नदोष ठीक करें इन घरेलू उपायों से
जवानी की ओर कदम बढ़ा रहे युवाओं में स्वप्नदोष यानी Nightfall की समस्या आज अधिक देखने को मिल रही है
जिसके कारण शारीरिक कमजोरी, थकान और मानसिक तनाव जैसी स्थिति युवाओं में पैदा हो रही है।
क्योंकि अधिक मात्रा में नाईट फॉल होने से वीर्य नष्ट होता है
जिसकी वजह शारीरिक कमजोरी के साथ-साथ वीर्य से जुड़ी समस्याएं भी पैदा हो जाती हैं
जैसे- वीर्य का पतलापन, वीर्य न बनना, शुक्राणुओं की कमी आदि।
आप यह हिंदी लेख sexsamasya.com पर पढ़ रहे हैं..
ये सभी समस्याएं भविष्य में गंभीर परिणाम के रूप में सामने आ सकती हैं-
जैसे कि शादी के बाद पुरूषों का बांझपन, वीर्य के पतलेपन के कारण शीघ्रपतन की समस्या हो जाना,
सेक्स कमजोरी का शिकार हो जाना ये सभी बातें शादीशुदा जीवन में भोगे जाने वाले
संभोगसुख का मजा किरकिरा कर देते हैं, पति-पत्नी के रिश्तों में जहर घोल देते हैं।
इसलिए नाईट फॉल की समस्या को जड़ से समाप्त करने के
कुछ घरेलू टिप्स हम आपको बता रहे हैं, इसलिए यह हिंदी लेख पूरा पढ़ें और अपनी समस्या का समाधान पायें।
घरेलू उपाय (स्वप्नदोष)
(1.) लहसुन हर तरह की सेक्स कमजोरी को दूर करने में सक्षम है। यह बहुत पुराना देशी नुस्खा है। रात को सोने से पहले आपको लहसुन की एक कली को छिलका निकाल कर अच्छे से चबा-चबा कर खायें और ऊपर से ताजा पानी पी लें। यह नुस्खा करने के लगभग एक घंटे तक आपको कुछ नहीं खाना है।
कुछ ही दिनों में आपको नाईट फॉल होना पूरी तरह बंद हो जायेगा। जिन्हें लिंग में तनाव नहीं आता, वो भी इस नुस्खे को कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- महिलाओं को सफेद पानी आना
(2.) पिसा हुआ धनिया और पिसी हुई मिश्री की 5 ग्राम की मात्रा लेकर
इसे एकदम ताजे ठंडे पानी के साथ सेवन करें। पहले दिन से ही नाईट फॉल होना बंद हो जायेगा।
(3.) नीम के बारे में आप जानते ही होंगे कि कितनी फायदेमंद होती है, इससे स्वप्नदोष का इलाज भी किया जा सकता है।
आप रोजाना सुबह खाली पेट दो नीम के पत्ते चबायें।
भूलकर भी आपको नाइट फॉल नहीं होगा।