Shighrapatan Ka Gharelu Upchar

0
470
Shighrapatan Ka Gharelu Upchar
sexsamasya.com

Shighrapatan का घरेलू उपचार

आज Shighrapatan (Premature Ejaculation) एक ऐसी कॉमन सेक्स समस्या (Sex Samasya) पुरूषों के लिए बनती जा रही है

जिससे उनका विवाहित जीवन बहुत ज्यादा प्रभावित हो रहा है

उनकी सेक्स लाइफ प्रभावित हो रही है।

दरअसल शीघ्रपतन की समस्या में पुरूषों का वीर्य कुछ ही क्षणों में(लिंग प्रवेश से पूर्व या पश्चात्) में स्खलित हो जाता है

जिससे उनकी फिमेल पार्टनर पूरी तरह संतुष्ट नहीं हो पाती और संभोग का सारा मजा किरकिरा हो जाता है

शीघ्रपतन के कारण पुरूष को स्त्री के सामने शर्मिन्दा होना पड़ता है

संभोग में पूर्ण तृप्ति नहीं मिल पाने के कारण स्त्री का स्वभाव चिड़चिड़ा हो जाता है

उसे पुरूष से घृणा होने लगती है और धीरे-धीरे वह संभोग से जी चुराने लगती है।

तो चलिए अब हम आपको बताते हैं शीघ्रपतन की समस्या को दूर करने के घरेलू उपचार के बारे में..

यह आर्टिकल आप SexSamasya.com पर पढ़ रहे हैं

Shighrapatan - Sex Samasya
ShighrapatanSex Samasya

शीघ्रपतन के घरेलू उपाय (Home Remedies for Premature Ejaculation)

1. सबसे पहले उपाय में आप इलायची का प्रयोग करें

आपको रोजाना सुबह उठकर 2 या 3 इलायची चबानी है

जी हां, इलायची को आपको केवल चबाना है निगलना नहीं है

लगभग आधा घंटे तक इसे अच्छे से चबाकर इसका रस आपको निगलना है

इसके बाद एक पका हुआ केला आपको लेना है और खजूर 100 ग्राम ले लें

इनको आपको एक गिलास गरम दूध में मिलाकर रोजाना रात को सोने से पहले पीना है

यह उपाय लगातार करने से कुछ ही दिनों में आपका वीर्य गाढ़ा होगा

वीर्य रोकने की शक्ति बढ़ेगी और शीघ्रपतन बिल्कुल ठीक हो जायेगा।

यह Shighrapatan आर्टिकल आप SexSamasya.com पर पढ़ रहे हैं

2. प्याज को भी शीघ्रपतन की समस्या के लिए बहुत उपयोगी माना गया है

चाहे आप सामान्य प्याज लें या हरा प्याज ले लें

दोनों ही शीघ्रपतन में औषधि का काम करते हैं

रात को खाना खाने के लगभग एक घंटा पहले एक गिलास पानी में हरे प्याज के बीजों को मिलाकर पीने से शीघ्रपतन जड़ से खत्म हो जाता है।

मस्तराम की कहानी पढ़ें MastramKiKahani.com

3. भिन्डी खाना भी एक बहुत अच्छा विकल्प है शीघ्रपतन से छुटकारा पाने के लिए

भिन्डी की सब्जी बहुत स्वादिष्ट होती है और हेल्थफुल भी

लेकिन शायद आप नहीं जानते होंगे कि भिन्डी के सेवन से वीर्य गाढ़ा होता है और शीघ्रपतन भी दूर होता है

इसके लिए आप रोजाना भिन्डी के पाउडर को रात को सोने से पहले गुनगुने दूध के साथ सेवन करें।

सेहत बनाने, वजन बढ़ाने बाॅडी के लिये SehatKaiseBanaye.com

4. लहसुन को गरम प्रवृति का माना जाता है

इसलिए इसे खाने से भी आपके यौन अंगों में खून का संचार तेज होता है

आपके अंदर उत्तेजना जागृत होती है सेक्स में ठंडापन दूर होता है

और आप पूरे जोश के साथ सेक्स कर पाते हैं

सेक्स का पूरा आनंद ले पाते हैं।

लहसुन की दो से तीन कच्ची कलियां आप शहद के साथ खायें और रोजाना एक गिलास गुनगुना दूध पीयें

इससे आपका सेक्स टाइम बढ़ेगा और शीघ्रपतन की समस्या भी दूर हो जायेगी

तो प्रिय पाठकों यह थे कुछ आसान से घरेलू उपचार

जिनकी मदद से आप अपनी शीघ्रपतन की समस्या से पूरी तरह छुटकारा पा सकते हैं।

यह Shighrapatan आर्टिकल आप SexSamasya.com पर पढ़ रहे हैं

Sex Samasya - Shighrapatan
Sex Samasya – Shighrapatan

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here