Shighrapatan Kaise Dur Kare Gharelu Upay

0
567
Shighrapatan Dur Karne Ka Gharelu Tarika Bataye.
sexsamasya.com

Shighrapatan Kaise Dur Kare Gharelu Upay शीघ्रपतन कैसे दूर करें घरेलू उपाय

इससे पहले कि हम आपको Shighrapatan Kaise Dur Kare Gharelu Upay (Home Remedies for Premature Ejaculation) या उपायों के बारे में बतायें

उससे पहले जान लेते हैं कि शीघ्रपतन किसे कहते हैं?

शीघ्रपतन की समस्या में पुरूष जब योनि में लिंग को प्रवेश कराता है तो लिंग प्रवेश कराने के तुरन्त बाद ही पुरूष का वीर्य स्खलित हो जाता है।

किसी-किसी पुरूष में तो शीघ्रपतन की समस्या इतनी गंभीर होती है कि उनका वीर्य योनि में लिंग प्रवेश कराने पहले ही स्खलित हो जाता है।

किसी भी सेक्स समस्या के लिये SexSamasya.com

JOSH KING Ayurvedic Powder & Capsule
JOSH KING Ayurvedic Powder & Capsule

यानी वह संभोग करने से पहले किया जाना वाला फोरप्ले के दौरान ही स्खलित (Early Discharge) हो जाते हैं जिस कारण उन्हें स्त्री के सामने लज्जित होना पड़ता है वह स्वयं को अपमानित महसूस करते हैं।

जो चलिए अब हम आपको बताते हैं शीघ्रपतन और सेक्स कमजोरी को दूर करने के घरेलू उपायों के बारे में..

Shighrapatan Dur Karne Ka Gharelu Tarika - SexSamasya.com
Shighrapatan Kaise Dur Kare Gharelu Upay SexSamasya.com

शीघ्रपतन और सेक्स कमजोरी को दूर करने के घरेलू उपाय

1. दो से तीन बादाम और दो से तीन खजूर को आप दूध में मिलाकर अच्छे से उबाल लें।

बाद में दूध के ठंडा होने पर इसे पी जायें और बादाम और खजूर को खा लें।

यह उपाय प्रतिदिन करने से शीघ्रपतन का इलाज (Sex Problem Treatment) हो जाता है

आपकी सेक्स पॉवर बढ़ जाती है।

मस्तराम की मस्त-मस्त कहानियां MastramKiKahani.com

2. एक चम्मच आंवला का चूर्ण एक चम्मच पिसी हुई मिश्री को शहद के साथ मिलाकर चाटने से सेक्स टाइम की कमी दूर हो जाती है।

3. रोजाना दो केले खायें और ऊपर से एक गिलास गुनगुना दूध पीने से आपके शरीर को ताकत प्राप्त होती है।

वीर्य गाढ़ा व पुष्ट होता है जिससे आपकी शीघ्रपतन की समस्या समाप्त हो जाती है

सेक्स के दौरान आपके अंदर पूरा जोश भरा रहता है आप घंटों सेक्स करने के बाद भी नहीं थकते।

आप पढ़ रहे हैं – Shighrapatan Kaise Dur Kare Gharelu Upay

4. लहुसन दो से तीन कच्ची कलियाँ लेकर इन्हें गैस में हल्की आंच में भून लें।

बाद में इसे शहद के साथ मिलाकर सेवन करें।

इससे आपके लिंग में तनाव नहीं आने की समस्या दूर हो जाती है

संभोग में स्त्री को पूरा आनंद दे पाते हैं और उसे पूरी तर संतुष्ट कर पाते हैं।

SexSamasya.com
SexSamasya.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here