सफेद पानी का घरेलू नुस्खा
आजकल महिलाओं में Safed Pani की समस्या (ल्यूकोरिया की समस्या) बहुत ही आम होती जा रही है।
सिर दर्द, बदन दर्द, कमजोरी की वजह पूछो, तो सफेद पानी की समस्या बताती हैं।
कहती हैं इलाज ले रही हैं, लेकिन कोई फरक ही नहीं पड़ रहा है।
प्रिय पाठकों बता दें कि महिलाओं में प्रेग्नेंसी के दौरान या पीरियड्स के पहले या
बाद में योनि से सफेद पानी आना आम बात है, लेकिन अगर साथ में योनि में तेज जलन
खुजली और शरीर में बचैनी महसूस हो रही हो, तो फिर उपचार जरूरी हो जाता है।
आप यह हिंदी लेख sexsamasya.com पर पढ़ रहे हैं..
जिन महिलाओं को सफेद पानी की समस्या आ रही है और इलाज लेने के बाद भी आराम नहीं पहुंच रहा है
तो उनके लिए हम इस हिंदी लेख में बता रहे हैं एक बहुत ही बढ़िया घरेलु नुस्खा।
क्योंकि ऐलोपैथिक इलाज अपना कितना भी करा लें, लेकिन आपको इससे स्थायी समाधान नहीं मिलेगा।
इसके लिए आपको घरेलू नुस्खा ही स्थायी समाधान दे सकता है या फिर आयुर्वेदिक इलाज।
लेकिन आप सभी की सुविधा के लिए हम घरेलू नुस्खा आपको बता रहे हैं, क्योंकि इसे आप घर पर ही आसानी से बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें- स्वप्नदोष कैसे दूर करें?
सफेद पानी से छुटकारा पाने का घरेलू उपाय
तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आपको ये नुस्खा कैसे बनाना है और क्या-क्या लेना है। बहुत ही आसान और छोटा-सा नुस्खा है।
तो सबसे पहले आप आप 50 ग्राम मैथी के दानें लेकर इन्हें पीस लें और चूर्ण बना लें।
10 ग्राम पिसी हुई मिश्री और गुड़ लेकर इन दोनों को मैथी के तैयार चूर्ण में अच्छे से मिला लें।
और ये हो गया नुस्खा तैयार। इस नुस्खे को आप लगातार कम से कम 30 दिनों तक करें।
फरक तो आपको एक हफ्ते में ही नजर आ जायेगा
लेकिन 30 दिना तक यह नुस्खा करने से सफेद पानी की समस्या पूरी तरह जड़ से खत्म हो जायेगी।
आप खुद हैरान रह जायेंगे कि इतना काम का और आसान नुस्खा आपको पहले किसी ने क्यों नहीं बताया
तो इस नुस्खे को आप करें और फरक खुद देखें।
सफेद पानी के लिए आयुर्वेदिक दवा
जो महिलायें घर पर नुस्खा नहीं बना सकतीं, वो बना-बनाया नुस्खा और आयुर्वेदिक दवा जिसका नाम है- ‘ल्यूको राहत‘ (Leuco Rahat) का सेवन कर सकती है। यह दवा शुद्ध जड़ी-बूटियों के मिश्रण से तैयार की गई है, जिसका कोई भी साइड इफेक्ट दूर-दूर तक नहीं है। बड़ी तेजी से श्वेत प्रदर को जड़ से समाप्त कर देती है।