Leucorrhoea Home Remedies

0
362
Safed Pani Ka Upay - Sex Samasya
Safed Pani Ka Upay - Sex Samasya

ल्यूकोरिया (Leucorrhoea) की समस्या का घरेलू इलाज

Leucorrhoea (सफेद पानी की समस्या) आज स्त्रियों में आम गुप्त रोग बनता रहा है।

इस समस्या को अंग्रेजी में व्हाइट डिस्चार्ज (White Discharge) और ल्यूकोरिया कहते हैं

और आयुर्वेदिक भाषा में श्वेत प्रदर के नाम से भी जाना जाता है।

इस समस्या में महिलाओं को योनि से सफेद रंग का चिपचिपा, गाढ़ा और बदबूदार पानी आता है।

बहुत ज्यादा मात्रा में यह पानी बहने से महिलाओं को

बदन में दर्द, कमजोरी, आलस, स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ जाता है और पूरा चेहरा ही मुरझा जाता है।

कुल मिलाकर बहुत मुश्किल भरे पल हो जाते हैं महिलाओं के लिए।

जो महिलाएं ल्यूकोरिया की समस्या से जूझ रहीं हैं,

उनके लिए हम आज की इस हिंदी लेख में बता रहे हैं बहुत ही अचूक घरेलू उपाय।

जिसकी मदद से बहुत जल्दी और तेजी से सफेद पानी आना रूक जाता है

और योनि का संक्रमण भी पूरी तरह ठीक हो जाता है।

आप यह हिंदी लेख SexSamasya.com पर पढ़ रहे हैं..

Leukorrhoea-Home-Remedy-Sex-Samasya
Leukorrhoea-Home-Remedy-Sex-Samasya

श्वेत प्रदर के कारण

1. सबसे पहले बात करते हैं श्वेत प्रदर (सफेद पानी) की समस्या के कारणों के बारे में,

तो इसका मुख्य कारण होता है खानपान की गड़बड़ी और योनि की साफ-सफाई का ध्यान ना रखना।

2. दूसरे नम्बर पर आता है, जो महिलाएं आरामपरस्त जिंदगी गुजारती है

यानी योगा व्यायाम या किसी भी प्रकार का कोई शारीरिक परिश्रम वाला काम नहीं करती हैं,

तो उन्हें ल्यूकोरिया की समस्या जल्दी हो जाती है।

3. कभी-कभार प्रिग्नेन्सी के दौरान भी महिलाओं को योनि से चिपचिपा सफेद पानी आता है,

जोकि आम बात है, लेकिन अधिक मात्रा में ये पानी आता है, तो फिर इसका उपचार कराना अनिवार्य होता है।

यह भी पढ़ें- स्वप्नदोष का घरेलू उपचार

सफेद पानी के घरेलू उपाय

1. पका हुआ केला रोजाना सुबह खाली पेट दूध के साथ सेवन करने से

सफेद पानी की समस्या कुछ ही दिनों में पूरी तरह स्वस्थ हो जाती है और शारीरिक कमजोरी भी दूर हो जाती है।

2. आंवला भी ल्यूकोरिया में बहुत कारगर औषधि साबित होती है।

इसको सेवन करने की विधि यह है कि आप एक चम्मच आंवले के चूर्ण में आधा चम्मच मिश्री मिलाकर सेवन करें।

या फिर आंवलों का चूर्ण शहद के साथ लेने से भी 4 से 5 दिन में ही सफेद पानी की समस्या खत्म हो जाती है।

3. भिंडी और अरबी की सब्जी आप अधिक खायें। मिंडी आपको मोटे बीज वाली सेवन करनी है

या फिर जिसमें बीज अधिक हों ऐसी भिंडी आप सब्जी के रूप में खायें।

इसके अलावा रोजाना एक कच्ची भिंडी सुबह खाली पेट चबाकर खाने से भी सफेद पानी की प्रॉब्लम नहीं रहती।

4. आयुर्वेदिक तरीका भी आप इस्तेमाल करें।

इसके लिए सफेद मूसली का चूर्ण लेकर इसमें ईसबगोल पाउडर मिला लें

और इन दोनों के मिश्रण को रोजाना एक चम्मच की मात्रा में पानी या

फिर गुनगुने दूध के साथ लेने से लिकोरिया की समस्या जड़ से समाप्त हो जाती है।

Leuco Rahat (Ayurvedic Medicine) For Treatment Of White Discharge Problem In Female

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here