Nil Shukranu Badhane Ke Gharelu Upay

0
550
Sex Samaysa (Low Sperm Count)
sexsamasya.com

Nil Shukranu बढ़ाने के घरेलू उपाय

पुरूषों में Nil Shukranu कहते हैं शुक्राणुओं की कमी (Low Sperm Count)

या फिर शुक्राणुओं का बिल्कुल ना बनना (Nil Sperm)

जिसे सामान्य भाषा में पुरूषों की नपुंसकता या फिर नामर्दी भी कहा जा सकता है।

यदि पुरूषों में शुक्राणुओं की कमी हो जाये तो इससे भविष्य में

पुरूषों के बांझपन (Male Infertility) की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है

जिसका मतलब यह है कि पुरूष के पिता बनने की संभावना ना के बराबर रह जाती है।

इसलिए सेक्स कमजोरी दूर करने के साथ-साथ वीर्य में शुक्राणुओं की संख्या सही मात्रा में होना अनिवार्य है।

Nil Shukranu सेक्स समस्या के लिये SexSamasya.com

अब ऐसे पुरूष करते क्या हैं कि अपनी सेक्स समस्या के समाधान के लिए इंटनरेट पर सर्चिज़ वगैरह करते रहते हैं

ताकि उन्हें कोई ऐसी आयुर्वेदिक दवा या अंग्रेजे दवा मिल जाये

जिससे उनकी समस्या (शुक्राणुओं की कमी) की पूरी तरह दूर हो जाये।

वीर्य स्वस्थ हो जाये, इसलिए तरह-तरह के प्रयास करते रहते हैं।

तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप शुक्राणुओं की कमी को दूर करने के लिए

और वीर्य की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए कौन-कौन से घरेलू उपाय कर सकते हैं?

Nil Shukranu और मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए आसान घरेलू उपाय

SexSamasya.com - Nil Shukranu
SexSamasya.com – Nil Shukranu

1. अनार का सेवन

अनार का जूस हर तरह से स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद रहता है।

अनार में ऐसे एंटीऑक्सीडेंट (Antioxidant) और पोषक तत्वों की भरमार होती है

जिनसे फ्री रेडिकल्स की समस्या दूर होती है

और नए शुक्राणुओं का बनना तेजी से आरम्भ हो जाता है

किसी भी सेक्स समस्या के लिये SexSamasya.com

इसलिए जिन्हें नपुंसकता (Impotency) की समस्या है या बांझपन की शिकायत है

रोजाना अनार का फ्रेश जूस पीने की आदत डालें।

भोजन करने के लगभग आधा या एक घंटा पहले अनार जूस का सेवन करें।

2. शहद और अरंडी के पत्तों का इस्तेमाल

शहद और अरंडी के पत्ते भी शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने में बहुत काम आता है।

इसके अलावा इन दोनों के सेवन से वीर्य गाढ़ा होता है और स्वस्थ होता है।

इसके लिए आप अरंडी के पत्तों को साफ पानी से धो लें और धूप में इन्हें सूखा लें।

जब पत्ते सूखकर कड़क हो जायें तो इन्हें पीसकर बारीक चूर्ण तैयार कर लें।

Nil Shukranu सेक्स समस्या के लिये SexSamasya.com

अब इस चूर्ण को आपको रोजाना सुबह खाली पेट आधा चम्मच की मात्रा में दो चम्मच शहद के साथ मिलाकर सेवन करना है।

लगभग 15 से 20 दिन यह उपाय करें और इसके बाद अपने वीर्य की जांच करवाकर निरीक्षण करें

परिणाम खुद-ब-खुद आपके सामने आ जायेंगे।

3. अंगूर और भैंस का दूध प्रयोग करें

शुक्राणुओं को बढ़ाकर मर्दाना ताकत देने वाला सेक्स स्टेमिना और जोश बढ़ाने वाला यह नुस्खा आप जरूर करके देखें।

आपके अंदर गजब की फुर्ती, ताकत और उत्साह आ जायेगा।

वीर्य को पुष्ट बनाकर यह नुस्खा आपको सेक्स में परफेक्ट बना देगा

किसी भी सेक्स समस्या के लिये SexSamasya.com

और आपकी हर प्रकार की सेक्स समस्या भी दूर हो जायेगी।

इसके लिए आप एक गिलास भैंस का दूध लेकर इसे उबाल लें।

उबल जाने के बाद दूध को गुनगुना कर लें।

इसके बाद इसमें डेढ़ चम्मच की मात्रा में अंगूर का रस मिलाकर दिन में दो बार पिएं।

Nil Shukranu - SexSamasya.com
Nil Shukranu – SexSamasya.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here