Shukranu Badhane Ke Gharelu Upay

0
411
Shukranu Badhane Ke Upay - Sex Samasya
Shukranu Badhane Ke Upay - Sex Samasya

Shukranu (Sperm) बढ़ाने के घरेलू उपाय एवं दवा

Shukranu के निर्माण में आंकड़ों के अनुपान की बात करें

तो मेडिकल साईंस के अनुसार एक सेहतमंद पुरूष की बॉडी में प्रति सेकंड

लगभग 1,500 (How To Increase Sperm Count) स्पर्म यानी शुक्राणुओं का निर्माण होता है।

लेकिन फिर भी आज जैसे दूषित पर्यावरण और वातावरण में हम सांस ले रहे हैं,

इसके अलावा आज की आधुनिक जीवनशैली के चलते कई पुरूष ऐसे भी हैं, जिनके शरीर में शुक्राणु नहीं बन पाते हैं।

या फिर बहुत ही कम मात्रा में शुक्राणुओं का निर्माण होता है।

शेष इतना ही नहीं, बल्कि शुक्राणुओं की गुणवत्ता का स्तर भी घटता जा रहा है।

स्पर्म काउंट कम है, इसलिए ऐसे पुरूषों की Fertility पर भी गहरा प्रभाव पड़ता दिखाई दे रहा है।

आप यह हिंदी लेख SexSamasya.com पर पढ़ रहे हैं..

एक शोधानुसार जितनी भी फर्टिलिटी से संबंधित समस्याएं हैं,

उनमें से लगभग 80 से 90 प्रतिशत समस्याएं Shukranu Ki Kami Ke Karan ही उत्पन्न होती हैं।

शायद आप यकीन ना करें और आपको जानकर हैरानी भी होगी,

कि स्पर्म काउंट से जुड़ी सस्याओं का सीधा संबंध पुरूष के खानपान से संबंधित होता है।

जितना अच्छा और पौष्टिक आहार आप सेवन करेंगे, उतना ही आपके शुक्राणुओं की गुणवत्ता भी बढ़ेगी।

इन्हीं सब बातों को मध्यनजर रखते हुए हम आपको आज इस हिंदी लेख में कुछ

ऐसे Sperm Badhane Ke Upay बता रहे हैं, जिनकी मदद से आपके शुक्राणुओं की संख्या में तो वृद्धि होगी ही,

साथ ही आपके Sex Performance में भी काफी सुधार होगा और आपकी Sex Life भी पहले से बेहतर हो जायेगी।

इसलिए आप इस हिंदी लेख में बताये जा रहे Shukranu Badhane Ke Upay In Hindi को ध्यान से पढ़ें।

शुक्राणु बढ़ाने के लिए क्या खाना चाहिए?

Shukranu-Badhane-Ke-Gharelu-Upay-Sex-Samasya
Shukranu-Badhane-Ke-Gharelu-Upay-Sex-Samasya

शुक्राणुओं की गुणवत्ता के लिए अंडे :

शुक्राणु की कमी दूर करने के लिए और क्वालिटी को बढ़ाने के लिए आप रोजाना कम-से-कम दो अंडे जरूर खायें।

अंडे का सेवन करने से आपकी Body में Sperm Count तो बढ़ेगा ही,

साथ ही प्रजनन क्षमता को कमजोर और अस्वस्थ करने वाले Free Radicals से लड़ने में भी भरपूदर सहायता प्रदान करेंगे।

तेजी से शुक्राणु बढ़ाने के लिए लहसुन :

लहसुन अपने आप में एक प्रकार की Natural औषधि है,

जिसमें पुरूषों की Sexual Problems से लड़ने के लिए दो महत्वपूर्ण तत्व पाये जाते हैं।

पहला है एलिसिन, जिसके कारण पुरूषों में Sexual Parts में Blood Flow बढ़ जाता है

और Sperm Ko Pahuchne Wale Nuksan भी नहीं होते।

ऐसा ही दूसरा तत्व है सेलेनियम। इसके कारण शुक्राणुओं की संख्या में तेजी से वृद्धि होती है,

क्योंकि सेलेनियम एक प्रकार का Antioxidant होता है।

इसलिए आपको चाहिए कि लहसुन की दो कच्ची कलियां आप रोजाना सुबह खाली पेट सेवन करें।

या फिर रात को सोने से पहले सेवन करें।

आयुर्वेद से जुड़ने और हर प्रकार के रोगों का आयुर्वेदिक समाधान पाने के लिए क्लिक करें : Kaahan.com

स्पर्म में सुधार के लिए केला :

कई पुरूषों का सवाल होता है कि शुक्राणु बढ़ाने के लिए कौन सा फल खाना चाहिए, तो जवाब है केला।

रोजाना दूध के साथ दो केले खाने से पुरूषों की सेक्स क्षमता में सुधार के साथ-साथ शरीर में शुक्राणु उत्पन्न करने की क्षमता में भी वृद्धि होती है।

दरअसल में केले में ब्रोमेलिन नामक एंज़ाइम पाया जाता है, जिससे पुरूषों की कामेच्छा में वृद्धि होती है।

साथ ही केले में काफी अच्छी संख्या में विटामिन सी , विटामिन ए और विटामिन बी 1 भी पाया जाता है।

शुक्राणु की वृद्धि के लिए अखरोट :

अगर आप शुक्राणु बढ़ाने या Nil Shukranu Ka Ilaj ढूंढ रहे हैं, तो आपको प्रतिदिन एक मुट्ठी के लगभग अखरोट खाने चाहिए।

अखरोट में आमेगा-3 फैटी एसिड्स गुण होता है, जिसके कारण पुरूषों में स्पर्म काउंट बढ़ने में मदद मिलती है। इसके अलावा वीर्य भी गाढ़ा होता है।

शुक्राणु बढ़ाने के घरेलू उपाय

Shukranu-Kaise-Badhaye-Sex-Samasya
Shukranu-Kaise-Badhaye-Sex-Samasya

1. रोजाना हेल्दी दूध पिएं और निल शुक्राणु का उपचार घर में ही करें।

इसके लिए आप रात को 4 से 5 बादाम लेकर इन्हें रातभर भीगने के लिए रख दें।

सुबह इन्हें पीसकर, दो गिलास के करीब दूध की मात्रा लेकर तबतक उबालें जब तक दूध की मात्रा एक गिलास के बराबर ना रह जाये।

इस दूध के गुनगुना हो जाने पर इसमें एक चम्मच देशी घी और मिश्री डालकर पिएं।

2. शुक्राणुओं बढ़ाने के उपाय में आप यह बेहद असरदार उपाय अपनाएं।

छोटी इलायची 2 ग्राम, जावित्री 2 ग्राम, 5 से 7 ग्राम मिश्री को बादाम की गिरी के साथ सेवन करें।

सुबह या फिर शाम को आप रोजाना आधा ग्राम जायफल को साफ पानी के साथ सेवन करें।

एक प्रकार से आप घर में ही Shukranu Badhane Ki Dawa का सेवन करेंगे।

3. Sperm Badhane Ke Upay In Hindi में आप आयुर्वेदिक तरीका भी अपना सकते हैं।

इसके लिए आप अश्वगंधा, शतावरी और सफेद मूसली को पीसकर इनका चूर्ण बना लें और इस तैयार चूर्ण को 3 ग्राम की मात्रा में लेकर नित्य सुबह खाली पेट गरम दूध के साथ सेवन करें।

बहुत जल्दी आपको बेहतर परिणाम नजर आने लगेगा।

4. यह अगला उपाय ऐसे पुरूषों के लिए है, जो Virya Badhane Ke Desi Nuskhe In Hindi की तलाश कर रहे हैं।

बहुत ही बेहतरीन उपाय है। आपको करना क्या है कि अदरक, प्याज और शहद इन तीनों का रस एक-एक चम्मच की मात्रा में लेकर प्रतिदिन पीना है।

स्पर्म काउंट बढ़ाने की दवा

अगर आपकी बॉडी में शुक्राणुओं की संख्या बहुत कम है या शुक्राणु मर चुके हैं, तो ऐसे में आप Sperm Increase Ayurvedic Medicine, Shukra King का सेवन करें। यह दवा पूरी तरह Ayurvedic (Herbal) है।

इसमें किसी भी प्रकार का कोई Steroids या Chemicals का Use नहीं किया गया है।

Shukranu Badhane Ki DawaShukra King का सेवन करने से आपका वीर्य स्वस्थ होता है, वीर्य गाढ़ा होता है।

यह Herbal Medicine, ऐसा Virya Badhane Ka Tarika है, जिससे आपको कोई भी Side Effect नहीं होता है और आपकी Sexual Problem भी पूरी तरह समाप्त हो जाती है।

Virya Vardhak Ayurvedic Medicine के रूप में यह दवा आपकी हर संभव मदद करती है।

लेकिन आप घरेलू उपाय से वीर्य को स्वस्थ, गाढ़ा और वीर्य की मात्रा बढ़ाना चाहते हैं, तो हम ऊपर Virya Vardhak Tips In Hindi में पहले ही चर्चा कर चुके हैं।

लेकिन आप Sperm Ki Dawa चाहते हैं, जोकि पूरी तरह सुरक्षित और Effective हो, तो ऐसें में आप आंखें बंद करके हर्बल मेडिसिन Shukra King पर भरोसा कर सकते हैं।

Ayurvedic Medicine Shukra King For Nightfall Problem & Increase Sperm Count

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here