Nightfall Kaise Dur Kare

0
352
Nightfall Kaise Dur Kare
Sex Samasya - Nightfall Home Treatment

वीर्य से संबंधी दोष और नाईट फॉल दूर करें

इस हिंदी लेख में हम आपको वीर्य से जुड़ी समस्या-जैसे नाईट फॉल और धातु रोग के लिए एक बहुत ही बढ़िया घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं।

यह दोनों ही समस्याएं वीर्य की कमजोरी और बर्बादी से जुड़ी हैं। बचपन की गलतियों के कारण भविष्य में अक्सर पुरूषों को सेक्स समस्याओं का सामना करना पड़ता है

कई बार युवाओं द्वारा अधिक हस्तमैथुन करने की आदत के कारण वीर्य से संबंधित समस्याएं हो जाती हैं,

जैसे- वीर्य का पतलापन, वीर्य का कमजोर हो जाना आदि और यही समस्या आगे चलकर नाईट फॉल और धातु रोग को जन्म देती है।

आप यह हिंदी लेख sexsamasya.com पर पढ़ रहे हैं..

नींद में कोई कामुक स्वप्न देखने से आई उत्तेजना के कारण वीर्य वस्त्र में ही स्खलित हो जाता है, जिसे स्वप्नदोष यानी नाईट फॉल कहते हैं

और बिना इच्छा या उत्तेजना के भी मल-मूत्र त्याग करते समय दबाव बनाने पर वीर्य पतले पानी के रूप में लिंग से टपकता रहता है, जिसे धातु रोग कहते हैं।

अगर इनका समय रहते उपचार ना किया जाये, तो आगे चलकर इसका परिणाम शीघ्रपतन के रूप में भी भुगतना पड़ सकता है।

तो चलिए हम आपको बताते हैं धातु रोग और नाईट फॉल को हमेशा के लिए खत्म करने वाला घरेलू नुस्खा। बहुत ही छोटा और आसान-सा नुस्खा है,

लेकिन नुस्खे का असर और फायदा बहुत बड़ा है..

यह भी पढ़ें- शीघ्रपतन की समस्या और घरेलू उपचार

नुस्खा बनाने के लिए सामग्री

आपके नुस्खा बनाने के लिए बस दो चीजें लेनी हैं। आपको 150 ग्राम मुलेठी और शुद्ध देशी घी ले लेना है।

नुस्खा बनाने की विधि

ब आपको मुलेठी को अच्छे से पीसकर इसका चूर्ण बना लेना है और इसे छानकर साफ बर्तन में रख लेना है।

इस चूर्ण को आपको रोजाना रात को सोने से एक घंटा पहले एक चम्मच देशी घी के साथ सेवन करना है।

इसके बाद ऊपर से गुनगुना दूध आपको पीना है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि दूध में चीनी का इस्तेमाल नहीं करना है आपको।

चीनी की जगह आप मिश्री का इस्तेमाल कर सकते हैं और दूध को एकदम से गटकना नहीं है। धीरे-धीरे घूंट भरते हुए पीना है।

यह नुस्खा आप 20 से 25 दिन कर लेते हैं, तो विश्वास मानिए नाईट फॉल की समस्या आपकी जिंदगी से ऐसे गायब हो जायेगी, जैसे कि कभी थी ही नहीं।

नाईट फॉल के अलावा यह नुस्खा, धातु रोग, वीर्य का पतलापन और शीघ्रपतन को भी हमेशा के लिए दूर कर देता है।

है ना कमाल का नुस्खा, तो एक बार जरूर करके देखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here