क्या हस्तमैथुन से सेक्स टाइम बढ़ाया जा सकता है? (Kya hastmaitun se sex time badhaya ja sakta hai?)

0
424
Hastmaithun Ke Baad Der Tak Kaise Kare - Sex Samasya
हस्तमैथुन के बाद देर तक कैसे ‘करें’?

क्या हस्तमैथुन से बिस्तर पर देर तक कर सकते हैं? (Kya hastmaithun se bistar par der tak kar sakte hain?)

हस्तमैथुन (Hastmaithun) के बाद सेक्स टाइम बढ़ जाती है। ऐसा कई लोगों का सोचना होता है। क्योंकि एक बार वीर्य स्खलित होने के बाद दोबारा उत्तेजना आने में समय लगता है। इस बीच अगर संभोग किया जाये, तो सेक्स टाइम को कुछ देर बढ़ाया जा सकता है।

हस्तमैथुन से सेक्स टाइम कैसे बढ़ायें? (Hasmaithun se sex time kaise badhaye?)

देर तक सेक्स कैसे करें?
देर तक सेक्स कैसे करें?

सेक्स टाइम बढ़ाना यानी देर तक सेक्स करने की शक्ति। ऐसे पुरूष जो Sex Samasya Ke Shikar हैं, उनका प्रश्न होता है कि देर तक सेक्स कैसे करें?

जी हां मित्रों! वैसे तो हम लोगों का स्वभाव ऐसा है कि देर हमें जरा भी पसंद नहीं। कोई भी काम हो हमें जल्दी रिजल्ट चाहिए। बस सब कुछ जल्दी-जल्दी हो जाये। लेकिन सिर्फ एक मात्र सेक्स ही ऐसा मनोरंजन है, जिसमें हमें देर बहुत पसंद है। देर तक बिस्तर पर अपने पार्टनर के साथ आनंद लेना चाहते हैं।

लेकिन कई बार ऐसा नहीं हो पाता। क्योंकि कई ऐसे पुरूष है, जिनकी सेक्स टाइमिंग बहुत कम है या खत्म ही हो चुकी है। 2 से 3 मिनट में ही ढेर हो जाते हैं और अपनी पार्टनर को संतुष्ट नहीं कर पाते। ऐसे पुरूष, स्त्री की उत्तेजना को तो भड़का देते हैं, लेकिन शांत नहीं कर पाते। ऐसे पुरूषों का लिंग और सिर दोनों ही स्त्री के सामने नीचे हो जाते हैं।

आप यह हिंदी लेख SexSamasya.com पर पढ़ रहे हैं..

सेक्स टाइम बढ़ाने के लिए हस्तमैथुन, कितना सच?

अब अगर हम आपसे कहें कि हस्तमैथुन की मदद से आप सेक्स टाइम बढ़ा सकते हैं। इस बात पर आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी? आपका यही प्रश्न होगा कि क्या देर तक करने के लिए हस्तमैथुन करना चाहिए? क्या वाकई में ये ट्रिक काम करती है?

तो हम आपको बात दें कि आप हस्तमैथुन (Hastmaithun) कर सकते हैं। लेकिन ध्यान दें कि हमन कहा हस्तमैथुन कर सकते हैं। हस्तमैथुन को आदत बना लें ऐसा हम बिल्कुल नहीं कह रहे हैं। कहीं ऐसा ना हो कि देर तक करने के चक्कर में आप हस्तमैथुन की लत का शिकार हो जायें। ऐसा बिल्कुल न करें। हस्तमैथुन की लत आपको कहीं का नहीं छोड़ेगी।

अधिक वीर्य का नाश करने से आपकी सेक्स पॉवर कम हो जायेगी। आप की सेक्स टाइमिंग पहले से बद्तर हो जायेगी। आप कुछ भी करने के लायक नहीं रह जाओगे। इतना ही नहीं आप भविष्य में नपुंसकता (Impotency) के शिकार भी हो सकते हैं। लिंग में तनाव की कमी, लिंग में ढीलापन की समस्या आ सकती है। इसलिए हस्तमैथुन की लत ना पालें।

मुठकरनी को एक अभ्यास के तौर पर लें

हस्तमैथुन की आदत न पालें
हस्तमैथुन की आदत न पालें

आप मुठकरनी (Hastmaithun) को केवल एक अभ्यास मान लीजिए। इसे प्रैक्टिस के तौर पर आपको लेना है। आप 1 या 2 दिन इस अभ्यास को करके देख सकते हैं। इससे अधिक ना करें।

देर तक संभोग करने के लिए क्या करें?

लहसुन खाने के 15-20 मिनट बाद स्त्री के साथ मिलन करें
लहसुन खाने के 15-20 मिनट बाद स्त्री के साथ मिलन करें

ध्यान रखें संभोग में दोनों की सहमित होना जरूरी है। अन्यथा संभोग का आनंद किरकिरा हो सकता है। इतना ही नहीं जबरन संबंध स्थापित करने के कारण एक-दूसरे के प्रति सम्मान की हानि होती है।

जब दोनों की सहमति हो, तो मिलन के लगभग आधा या पौना घण्टा पहले हस्तमैथुन कर लें। फिर हैंडप्रक्टिस के 5 मिनट बाद एक कच्ची कली लहसुन की खा लें। लहसुन खाने के 15-20 मिनट बाद स्त्री के साथ मिलन करें। मजाल है कि आप एक घंटे से पहले रूक जाओ। अपनी पार्टनर के तो पसीने आप निकल ही दोगे, आपके खुद के भी पसीने छूट जायेगे। क्योंकि चाहकर भी आपका वीर्य स्खलित नहीं होगा।

अनुभव से सीखें

जब आप यह प्रयोग करें, तो यह भी नोट करते रहें कि कैसे आपको देर तक करना है? क्यों आप देर तक कर पा रहे हो? पत्नी को किस चीज में ज्यादा आनंद मिल रहा है? आपको किस चीज में ज्यादा आनंद मिल रहा है? आप इस अनुभव से सीखें।

मुठकरनी के बाद संभोग करने के फायदे

बिना हस्तमैथुन के भी आपका प्रेम-समय बढ़ जायेगा
बिना हस्तमैथुन के भी आपका प्रेम-समय बढ़ जायेगा

एक तो आप बिस्तर पर एक-दूसरे की पसंद नापसंद को जान पायेंगे। दूसरा क्योंकि आपने हस्तमैथुन किया था, इसलिए इतनी जल्दी आप भी स्खलित नहीं हो पायेंगे। ऐसे में आप कोशिश करने लगते हैं कि जल्दी से वीर्य स्खलित हो जाये। क्योंकि इस बीच आपकी पार्टनर संतुष्ट हो चुकी होगी। इसलिए आप पर दबाव बढ़ जायेगा कि मैं भी स्खलित हो जाऊं।

ये सारी बातें कहीं न कहीं आपको दिमागी तौर पर देर तक करने के लिए तैयार कर देंगी। आपका एक मांइड सेट अप हो जायेगा कि मुझे देर तक करना है और कैसे करना है? तीसरे दिन आप अनुभव करेंगे कि बिना Hastmaithun के भी आपकी टाइमिंग में फरक आने लगा है। धीरे-धीरे आपकी टाइमिंग इतनी बढ़ जायेगी बिना किसी दवा के या नुस्खे के आप घण्टों लगे रहोगे।

लेकिन हमार सलाह यही है कि अधिक हस्तमैथुन नुकसानदायक है। इसे आदत ना बनायें। केवल 1-2 बार अभ्यास के तौर पर प्रयोग कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Sex Power Kaise Badhaye

जोश, ताकत, जवानी और पौरूष शक्ति बढ़ाने के लिए सेवन करें जोश किंग (आयुर्वेदिक दवा)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here