नाईट फॉल का नुस्खा
इस हिंदी लेख मे हम बात करेंगे स्वप्नदोष की समस्या के बारे में, जिसे Nightfall भी कहते हैं।
नाईटफॉल की समस्या में नींद के दौरान किसी सुंदर स्त्री को देखने या
कोई अश्लील दृश्य देखने से इतनी उत्तेजना आ जाती है कि नींद में ही वीर्य वस्त्र में छूट जाता है
और व्यक्ति नींद से जाग जाता है। ये समस्या अधिकतर युवा वर्ग में अधिक देखने को मिलती है।
बता दें कि अगर महीने में दो से तीन बार आपको स्वप्नदोष यानी नाईटफॉल होता है
तो आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है
क्योंकि हार्मोन्स चेंज होने के कारण अक्सर जवानी में ऐसा हो जाता है।
लेकिन अगर इससे ज्यादा या बार-बार आपको नाईटफॉल हो रहा है
तो फिर आपको इसका इलाज कराना जरूरी है।
वरना आगे चलकर यह समस्या शीघ्रपतन जैसी गंभीर सेक्स समस्या में भी बदल सकती है।
आप यह हिंदी लेख sexsamasya.com पर पढ़ रहे हैं..
तो प्रिय पाठकों हम आपको बता रहे हैं एक ऐसा जबरदस्त नुस्खा, जिससे मात्र 2 दिन में ही आपकी नाईट फॉल की समस्या पूरी तरह खत्म हो जायेगी।
स्वप्नदोष को रोकने का नुस्खा
बहुत ही छोटा और आसान नुस्खा है, लेकिन है बहुत ही काम का।
अमरूद की 10 से 15 ताजा पत्तियों को आपने अच्छे से पीस लेना है
और इसका रस निकाल कर छान लेना है।
फिर इस रस को एक गिलास पानी में मिलाकर आपको रोजाना सुबह खाली पेट पीना है
और एक गिलास रात को सोने से पहले पीना है।
नाईट फॉल 2 से 3 दिन में ही जड़ से खत्म हो जायेगा।
इसके अलावा कोशिश करें कि तेज मसालेदार भोजन का सेवन ना करें
रात को सोने से पहले हाथ-पैरों को धोकर सोयें और अश्लील विचारों से दूर रहें।
स्वप्नदोष की आयुर्वेदिक दवा
हम आपको एक आयुर्वेदिक दवा की सलाह देना चाहेंगे जिसका नाम है- शुक्र किंग(Shukra King)।
नाईट फॉल के लिए एकदम रामबाण दवा है, बिल्कुल शुद्ध हर्बल मेडिसिन है।
दुर्लभ जड़ी-बूटियों से मिलकर बनाई गई है।
बिना कोई साइड इफेक्ट पहुंचाये नाईट फॉल की समस्या को पूरी तरह दूर कर देती है
नया वीर्य बनाती है और नाईट फॉल से आई सभी कमजोरियों को दूर कर देती है।