Hastmaithun से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय
इस हिंदी पोस्ट में हम करेंगे एक बड़े ही गंभीर, लेकिन दिलचस्प विषय के बारे में और वो विषय है-
हस्तमैथुन (Hastmaithun) जिसे अंग्रेजी में मास्टरबेशन (Masturbation)
और आज के युवाओं की भाषा में ‘मुठकरनी‘ कहते हैं।
यूं तो हस्तमैथुन करना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है
जोकि कि युवा उम्र के लोग अक्सर कर लिया करते हैं
लेकिन हस्तमैथुन की आदत या बार-बार करना
भविष्य में गंभीर परिणाम के रूप में सामने आ सकता है।
किसी भी सेक्स समस्या के लिये SexSamasya.com
इसलिए अति हर चीज की खराब होती है
ऐसा ही Hastmaithun के विषय में भी है
हस्तमैथुन की आदत आपको कुछ पल का आनंद देकर
आपसे जिंदगी भर का वैवाहिक सुख छीन सकती है
जी हां, अगर आप बहुत ज्यादा हस्तमैथुन करते हैं
तो हो जाइए सावधान क्योंकि इससे आपकी आने वाली
शादीशुदा जिंदगी पर पड़ सकता है बहुत बड़ा सकंट।
Hastmaithun क्या है?
जब कोई व्यक्ति तीव्र कामोत्तेजना के कारण संभोग करना चाहता हो
लेकिन उसके पास अपनी उत्तेजना को शांत करने का कोई साधन(पत्नी/स्त्री/वेश्या) उपलब्ध न हो
तो वह अपने हाथों से लिंग को सहला कर घर्षण करके वीर्य स्खलित कर लेता है।
इसे ही हस्तमैथुन कहते हैं।
Hastmaithun के नुकसान क्या हैं?
हस्तमैथुन की आदत आपको स्वास्थ्य नुकसान के साथ-साथ
सेक्स समस्या (Sex Samasya) का रोगी बना सकती है।
आप कई प्रकर की सेक्स समस्याओं (Sex Problems) से घिर सकते हैं
जिनमें सबसे बड़ी सेक्स समस्या है-
किसी भी सेक्स समस्या के लिये SexSamasya.com
शीघ्रपतन और नपुंसकता।
इसके अलावा आप शारीरिक रूप से कमजोर हो जाते हैं
आंखों के नीचे काले घेरे बन जाते हैं
सुस्ती और आलस्य छाया रहता है
स्वभाव चिड़चिड़ा हो जाता है।
Hastmaithun की आदत कैसे छोड़ें?
प्रिय पाठकों हर समस्या के पीछे एक वजह होती है एक खास कारण होता है।
अगर उस कारण को हम जान लें तो आधी समस्या खुद-ब-खुद हल हो जाती है।
इसी प्रकार अगर हम Hastmaithun करने पर क्यों मजबूर हो जाते हैं
इन कारणों को जान लें तो हम अपनी हस्तमैथुन की आदत पर
पूरी तरह नियंत्रण पाने में सफल हो सकते हैं।
Hastmaithun के तीन मुख्य कारक हैं
पहला : मोबाइल ज्यादा देखना
यह तो आप भी मानेंगे कि आज मोबाइल हर व्यक्ति की जरूरत बन गया है
एक वक्त का खाना भले ही न मिले मगर हाथ में चौबीसों घंटे महंगा स्मार्ट फोन होना चाहिए।
ऐसा नहीं है कि मैं मोबाइल का विरोध कर रहा हूं
मगर वो कहते हैं ना कि अति हर चीज की खराब होती है।
किसी भी सेक्स समस्या के लिये SexSamasya.com
मान लीजिए आपका मकसद Hastmaithun करने का नहीं था लेकिन एकाएक मोबाइल में
कोई ऐसी आपत्तिजनक इमेज या फिर वीडियो वगैरह आ जाती है कि
जिससे आपकी उत्तेजना एकदम से जाग जाती है
और आप Hastmaithun करने पर मजबूर हो जाते हैं।
इसलिए बहुत ज्यादा मोबाइल देखने से बचें।
दूसरा है : खाली समय
अब फिर एक उदाहरण ले लीजिए कि आप घर पर अकेले हैं
और आपके पास कोई काम नहीं है
तो आपके मन में यूं ही बैठे-बैठे सुंदर लड़कियों के ख्याल आने लगते हैं
जिससे आपका हाथ स्वयं ही लिंग की ओर बढ़ने लगता है
किसी भी सेक्स समस्या के लिये SexSamasya.com
और धीरे-धीरे आपकी उत्तेजना सातवें आसमान पर पहुंच जाती है।
यानी आप जाने-अनजाने जबरदस्ती की उत्तेजना को बुलावा दे देते हैं
और Hastmaithun करने लगते हैं।
तो आप खुद को व्यस्त रखें व हस्तमैथुन करने से बचें।
या फिर एकांत में रहने से बचें।
तीसरा है : Hastmaithun की लत
कई पुरूषों की आदत होती है कि वह भले ही घर में अकेले न हों
लेकिन उनकी Hastmaithun की लत उनके अंदर खुजलि पैदा कर देती है
और वह कोई कोना पकड़ कर हस्तमैथुन करके ही बाज आते हैं
इसलिए अपनी आदत को बदलिए।
हस्तमैथुन को आप भले ही इतनी जल्दी न छोड़ पायें
मगर आप इसे किसी और आदत में बदल सकते हैं।
किसी भी सेक्स समस्या के लिये SexSamasya.com
जैसे आप अखबार पढ़ने की आदत बना लें।
कोई अच्छी प्रेरणा देने वाली या धार्मिक पुस्तक पढ़ें
जिससे आपका मन शुद्ध रह सके।
तो प्रिय पाठकों अगर आप इन कारणों पर विजय पा लेंगे
तो मेरा विश्वास मानिए आपकी हस्तमैथुन की आदत 100 प्रतिशत छूट जायेगी।