सेक्स पॉवर बढ़ाने की दवाई के नुकसान क्या हैं? | Sex power badhane ki dawai ke nuksan kya hain?

0
163
Sex Power Kaise Badhaye - Sex Samasya
Sex Power Kaise Badhaye - Sex Samasya

sex power kaise badhaye, sex stmaina kaise badhaye, sex timing badhane ki goli

हर शादीशुदा जोड़े के लिए उनका यौन जीवन (sex life) एक मनमोहक अनुभव होतो है।

शादी के बाद यौन जीवन की शुरूआत दोनों के लिए बेहद सुखद होता है।

लेकिन यौन दुर्बलता से जूझ रहे पुरूष इस रोमांचक पल से पिछड़ जाते हैं।

वो खुलकर अपने यौन जीवन में आनंद को अनुभव नहीं कर पाते हैं।

साथ ही अपनी फिमेल पार्टनर को भी अधूरा ही सुख दे पाते हैं।

दरअसल जो पुरूष यौन कमजोरी के शिकार होते हैं।

अगर खुलकर साफ शब्दों में कहा जाये कि सेक्स समस्या से पीड़ित होते हैं।

जैसे कि शीघ्रपतन की समस्या (shighrapatan ki samasya),

नामर्दी (namardi), पॉवर और स्टेमिना की कमी (stamina ki kami)।

इन सभी सेक्स समस्याओ के कारण उनका यौन प्रदर्शन फीका पड़ जाता है।

वे बिस्तर पर जबरदस्त तरीके से परफोरमेंस नहीं कर पाते हैं।

आप यह हिंदी लेख SexSamasya.com पर पढ़ रहे हैं..

पौरूष शक्ति बढ़ाने वाली गोलियांँ क्यों खाते हैं? (Men power badhane wali goilyan)

Sex Power Badhane Ki Goliyan - Sex Samasya
Sex Power Badhane Ki Goliyan – Sex Samasya

इस कंडिशन में ऐसे पुरूष सेक्स पॉवर बढ़ाने वाली दवाईयों की मदद लेते हैं।

इतना ही नहीं, ये पॉवर बढ़ाने वाली गोलियाँ आसानी से मेडिकल स्टोर पर मिल भी जाती हैं।

इनमें ज्यादा एलोपैथिक मेडिसिन्स लोग इस्तेमाल करते हैं।

इन दवाईयों की मदद से जल्दी रिजल्ट तो मिल जाता है।

लेकिन लंबे समय तक इन दवाईयों का इस्तेमाल स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

इसलिए बिना डॉक्टर की सलाह के एलोपैथिक दवाईयों के सेवन से बचना चाहिए।

अपनी मर्जी से इन दवाईयो का सेवन कर रहे हैं।

तो लंबे समय तक सेवन करने से बचे।

अन्यथा ये गंभीर परिणामदायक साबित हो सकता है।

आइए अब थोड़ी बातें एलोपैथिक दवाईयों के नुकसान पर भी कर लेते हैं।

जैसे कि उपरोक्त चर्चा पर पर हमने कहा कि ये मेडिसिन्स फायदा तो करती हैं।

लेकिन बेहद जल्द फायदा पहुंचाने के कारण इसका

लंबे समय तक इस्तेमाल सीरियस रिजल्ट भी दे सकते हैं।

जोकि हेल्थ के हिसाब से बिल्कुल भी सही नहीं हैं।

कुछ सीरियस रिजल्ट्स के बारे में हम नीचे चर्चा कर रहे हैं।

नामर्दी की समस्या के लिए नीचे बेहद प्रसिद्ध दवाईयों में शामिल हैं..

  • tadalafil (Cialis)
  • sildenafil (Viagra)
  • vardenafil (Levitra)
  • avanafil (Stendra)

नपुंसकता यानी नामर्दी की समस्या में।

जिसे मेडिकल साइंस में इरेक्टाइल डिसफंक्शन (Erectile Dysfunction) की प्रॉब्लम भी कहते हैं।

इस समस्या के लिए प्रिस्क्रिप्शान के रूप में ड्रग्स का सेवन करते हैं।

तब ऐसी कंडिशन में दवाईयाँ आपके खून में नाइट्रिक ऑक्साइड का लेवल बढ़ सकता है।

ये आपके प्राइवेट पार्ट में ब्लड सर्कुलेशन को तुरन्त बढ़ाने में मदद करता है।

ताकि बेहतर इरेक्शन आपके पेनिस में आ सके।

जिसके बाद आप देर तक इंटिमेट रिलेशन बनाने के काबिल बन सको।

वैसे बता दें कि ये दवाईयाँ हानिकारक भी साबित हो सकती हैं।

तुरन्त, लेकिन ज्यादा सेक्स टाइम बढ़ाने की दवाईयों के कुछ नॉर्मल साइड इफेक्ट इस तरह हैं।

सिर दर्द का कारण

अक्सर यौन स्वास्थ्य को सुधारने के लिए

एलोपैथिक मेडिसिन्स का इस्तेमाल सिर दर्द का कारण बन सकता है।

जैसे कि नामर्दी की समस्या को ठीक करने की दवाई के रूपमें में सेवन करना।

दरसअसल इस प्रकार की मेडिसिन्स बॉडी में नाइट्रिक ऑक्स्साइ के लेवल को बढ़ा सकती हैं।

जिसके रिजल्ट में अचानक से बॉडी में खून का संचार बढ़ जाता है।

फलस्वरूप सिर में दर्द की समस्या हो सकती है।

इसलिए इस प्रकार की दवाईयों का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है।

शरीर में दर्द की दिक्कत

कुछ पुरूष जो अपनी यौन कमजोरी को दूर करने के लिए दवाईयों का सेवन करते हैं।

ऐसे पुरूषों को बॉडी में पेन की प्रॉब्लम नॉर्मल हो सकता है।

लंबे समय से दवाईयों का प्रयोग करना बॉडी की मांसपेशियों में ऐंठन और दर्द का कारण बन सकती हैं।

यहां तक कि पीठ के निचले हिस्से में तेज दर्द का अनुभव भी हो सकता है।

इसलिए इन स्वास्थ्य परेशानियों से बचने के लिए दवाईयों का सेवन रोक देना चाहिए।

अगर दवाईयों का सेवन करना है, तो पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

डाइजेस्टिव सिस्टम को प्रभावित कर सकती हैं

काफी समय तक यौन शक्ति बढ़ाने या

नामर्दी की दवाई के इस्तेमाल से पेट की समस्या हो सकती है।

इससे आपका डाइजेशन खराब हो सकता है।

जैसे कि बदहजमी, कब्ज या पेचिस की शिकायत हो सकती है।

बेशक यह एक कॉमन प्रॉब्लम है। लेकिन फिर भी इसे हल्के में न लें।

ऐसी स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए।

ताकि सही तरीके से दवाइयों का इस्तेमाल हो सके।

इन दवाओं के साइड इफेक्ट से बचने के लिए अपने खानपान में सुधार करें।

कैफीन, शराब और फलों के जूस की जगह ज्यादा पानी पिएं।

यह आपके पेट और पाचन के लिए बेहतर रहेगा।

आँखों को नुकसान

अगर आप सेक्स परफॉर्मेंस में इम्प्रूव के लिए लॉन्ग टाइम से

एलोपैथिक मेडिसिन्स का यूज़ कर रहे हैं, तो एलर्ट हो जाइए।

रेगुलर सेक्स पॉवर बढ़ाने वाली दवाओं का सेवन आपकी आंखों की रोशनी पर असर डाल सकता है।

इन दवाओं के लगातार उपयोग से आपकी नजर कमजोर हो सकती है।

यानी देखने की क्षमता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

आँखों में धुंधलापन भी आ सकता है।

विशेषकर अगर आपको पहले से आंखों से जुड़ी कोई समस्या है या

रेटिनिटिस पिगमेंटोसा नामक रेटिना का रोग है,

तो इस प्रकार की दवाओं का सेवन तुरंत बंद कर देना चाहिए,

क्योंकि इससे आपकी दृष्टि से संबंधित समस्याएं गंभीर हो सकती हैं।

स्किन प्रॉब्लम की संभावना

सेक्स टाइम, ताकत और जोश बढ़ाने वाली दवाओं का रोजाना इस्तेमाल करने।

खासकर लंबे समय तक प्रयोग करने से।

आपकी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है।

आपके फेस पर लाल धब्बे आ सकते हैं।

काले निशान पड़ सकते हैं, जो शरीर के अन्य हिस्सों में भी फैल सकते हैं।

इससे आपको जलन और बेचैनी महसूस हो सकती है।

यह आम तौर पर अपने आप ठीक हो जाता है।

लेकिन अगर आप इन दवाओं के साथ मसालेदार खाना,

शराब या गर्म तासीर वाली चीजें ज्यादा खाते-पीते हैं, तो यह प्रॉब्लम और भी बढ़ सकती है।

सावधानी बरतें ताकि ये छोटे-छोटे निशान बड़ी परेशानी ना बन जाएं।

संभोग शक्ति बढ़ाने वाली दवाओं के नुकसान से कैसे बचें?

सही हल यही है कि आप यौन शक्ति बढ़ाने वाली दवाईयों को इस्तेमाल करने से पहले चिकित्सक से सम्पर्क जरूर करें।

वो जो भी निर्देश आपको दें, बड़ी ही साववधानी से अनुसरण करना है।

फिर भी लंबे समय तक एलोपैथिक मेडिसिन्स नहीं खानी चाहिए।

इसके स्थान पर आप हर्बल मेडिसिन्स का सेवन कर सकते हैं।

यानी सेक्स पॉवर बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा का सेवन कर सकते हैं।

आयुर्वेद प्राचीन काल से बिना कोई स्वास्थ्य नुकसान के इलाज करता आया है।

आयुर्वेद में मौजूद जड़ी-बूटियाँ प्रकृति से मिलती हैं।

इसीलिए इसका कोई नुकसान नहीं होता है।

सेक्स पॉवर बढ़ाने के लिए कौन सी आयुर्वेदिक दवा खायें? | Sex power badhane ki ayurvedic dawa

Josh Josh, Stamina, Taqat Or Sex Power Badhane Ke Liye Pure Herbal Medicine - JoshTik
Josh Josh, Stamina, Taqat Or Sex Power Badhane Ke Liye Pure Herbal Medicine – JoshTik

आजकल बाजार में यौन शक्ति बढ़ाने के लिए कई आयुर्वेदिक दवाएं मिलती हैं।

जो जोश, टाइम और पॉवर को बढ़ाने का दावा करती हैं।

इस बीच सही आयुर्वेदिक दवा चुनना कभी-कभी मुश्किल हो सकता है

। हमारी आपको सलाह है कि आप अपनी सेक्स पॉवर को बढ़ाने के लिए

काहन आयुर्वेदा (Kaahan Ayurveda) कंपनी के जोशटिक कैप्सूल (JoshTik Capsule) का सेवन करें।

ये कैप्सूल पूरी तरह से शुद्ध जड़ी-बूटियों से बने हैं।

इनके इस्तेमाल से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है।

जोशटिक का रेगुलर यूज़ आपके पेनिस से जुड़ी कई प्रॉब्लम्स में फायदेमंद है।

जैसे जोश, पॉवर और टाइमिंग की कमी।

साथ ही यह ढीलापन भी दूर करता है जिससे लिंग में भरपूर तनाव आता है।

आप अपनी यौन जिंदगी का भरपूर मजा ले पाते हैं।

यह भी पढ़ें- ब्रेस्ट का साइज कैसे बढ़ायें?

जोशटिक कैसे खरीदें? | How to buy joshtik?

यह बहुत अच्छी बात है कि आप जोशटिक खरीदना चाहते हैं।

क्योंकि आपका यह शानदार फैसला आपकी वीरान सेक्स लाइफ में मस्ती, जवानी और ताकत के रंग भर सकता है

। इसे खरीदने के लिए आप वेबसाइट JoshTik.com को लॉग ऑन कर सकते हैं।

साथ ही फ्री हेल्पलाइन नंबर 9999882898 पर कॉल करके घर बैठे दवा ऑर्डर कर सकते हैं।

दवा घर पहुंचाने का पैसा नहीं लगता है। केवल दवा की कीमत देकर आप दवा ले सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here