Safed Pani Se Chutkara Pane Ka Desi Nuskha

0
413
Safed Pani Se Chutkara Pane Ka Desi Nuskha
sexsamasya.com - Safed Pani

सफेद पानी से छुटकारा पाने का देसी नुस्खा

इस हिंदी लेख में हम बात करने वाले हैं महिलाओं को होने वाली गुप्त समस्या ‘व्हाइट डिस्चार्ज‘ (White Discharge) के बारे में, जिसे अंग्रेजी में ल्यूकोरिया (Leucorrhoea) और हिंदी में श्वेत प्रदर भी कहते हैं। इस रोग में महिलाओं की योनि से सफेद रंग का चिपचिपा बदबूदार पानी बहने लगता है, इसलिए इसे सफेद पानी की समस्या भी कहते हैं। यूं तो ल्यूकोरिया, महिलाओं को होने वाली एक आम समस्या है, जो कई बार उन्हें पीरियड्स होने के पहले या फिर बाद में होती है। लेकिन अगर यह बहुत ज्यादा होता है और साथ में योनि में खुजली या फिर जलन की शिकायत भी हो रही हो, बेचैनी महसूस हो रही हो तो इसका उपचार जरूरी हो जाता है।

आप यह हिंदी लेख sexsamasya.com पर पढ़ रहे हैं..

सफेद पानी के लक्षण

ल्यूकोरिया के कारण महिलाओं में सिर दर्द, बदन दर्द, कमजोरी या फिर आलस बना रहता है, स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ जाता है।

श्वेत प्रदर का घरेलू इलाज

Safed-Pani-Se-Chutkara-Pane-Ka-Gharelu-Nuskha.-1
sexsamasya.com – Safed Pani

इसलिए इस हिंदी लेख में हम आपको बता रहे हैं, श्वेत प्रदर का घरेलू इलाज। यह घरेलू इलाव व नुस्ख बहुत ही बढ़िया और अचूक है। इस नुस्खे को करने के मात्र 10 से 15 दिन में ही श्वेत प्रदर की समस्या पूरी तरह समाप्त हो जायेगी और आपके अंदर फिर से चुस्ती-फुर्ती और एनर्जी लौट आयेगी।

नुस्खा बनाने के लिए सामग्री

श्वेत प्रदर ठीक करने का घरेलू नुस्खा बनाने के लिए सबसे पहले आप 50 ग्राम सत इसबगोल ले लें और 50 ग्राम ही गोंद कतीरा ले लें। साथ में 25 ग्राम अश्वगंधा पाउडर आपको लेना है। ये तीन चीजें आपको ले लेनी है।

नुस्खा बनाने की विधि

सबसे पहले सत इसबगोल और गोंदकतीरा को आपस में मिला लें।

जब यह अच्छे से मिल जाये, तो इसमें अश्वगंधा को भी मिला लें।

इन तीनों के मिश्रण से बने नुस्खे को रोजाना दूध में मिलाकर आपको लेना है।

सुबह या फिर रात को सोने से पहले कभी भी ले सकते हैं। एकदम गजब का नुस्खा है।

इस नुस्खे को आप करके देखें, यकीन मानिए ल्यूकोरिया और ल्यूकोरिया से जुड़ी आपकी सभी समस्याएं पूरी तरह खत्म हो जायेंगी।

अगर आप मैरिड हैं, तो हो सके तो इस बीच आप संभोग न करें, ताकि आप जल्दी आराम पा सकें।

यह भी पढ़ें- महिलाओं में कामेच्छा की कमी

श्वेत प्रदर की आयुर्वेदिक दवा बतायें?

श्वेत प्रदर से छुटकारा पाने की आयुर्वेदिक दवा आपको बहुत मिल जायेंगी,

जब आप किसी भी आयुर्वेदिक संस्था या दुकान में जायेंगे। लेकिन हम अपने अनुभव के आधार पर एक आजमायी हुई सफल दवा की जानकारी आपको देना चाहेंगे।

ल्यूको राहत (Leuco Rahat) नाम से एक आयुर्वेदिक दवा आती है, जो आपको पाउडर के रूप में मिलेगी।

इस दवा में किसी भी प्रकार का कोई स्टॉरायड(Steroids) या केमिकल्स (Chemicals) का इस्तेमाल नहीं किया जाता है।

इसलिए दवा के सेवन से आपको किसी भी तरह को कोई साइड इफेक्ट(Side Effect) नहीं होता है।

यह दवा आपकी सफेद पानी की समस्या को पूरी तरह जड़ से ठीक कर देती है।

अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.. https://kaahanayurveda.com/leucorrhea/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here