Shighraptan Kaise Dur Kare

0
373
Sex Samasya - Shighrapatan Ka Desi Nuskha
Sex Samasya - Shighrapatan Ka Desi Nuskha

शीघ्रपतन कैसे दूर करें?

अगर आप सेक्स कमजोरी से परेशान हैं, shighrapatan हो जाता है है।

चाहते तो आप बहुत हैं कि घंटो आप अपनी पार्टनर को प्यार करें और

उसे पूरी तरह संतुष्ट करें लेकिन, जल्दी वीर्य गिर जाने के कारण आप कुछ नहीं कर पाते।

आपकी पार्टनर भी झुंझलाने लगती है, चिड़चिड़ी हो जाती है, जिससे आपको बहुत बड़ी शर्मिन्दगी से गुजरना पड़ता है।

आप यह हिंदी लेख sexsamasya.com पर पढ़ रहे हैं..

तो इस हिंदी लेख में हम ऐसे ही पुरूष भाईयों के लिए एक बेहतरनी नुस्खा बता रहे हैं

जिसे घर पर बनाना और इस्तेमाल करना, दोनों ही बहुत आसान है।

ये नुस्खा आपको सुबह खाली पेट करना है। आपकी सेक्स टाइमिंग इतनी बढ़ जायेगी कि

आपका बिस्तर पर जाना तो आसान होगा, लेकिन आने में आपको बहुत देर लगेगी।

आप अपनी पार्टनर को पूर्ण संतुष्ट कर पायेंगे और संभोग का भी पूरा आनंद ले पायेंगे।

आपकी पार्टनर आपके जोश और टाइमिंग की दीवानी हो जायेगी।

तो प्रिय पाठकों आप निराश और दुखी बिल्कुल ना होइए, बस आप ये नुस्खा करें, जो हम आपको बता रहे हैं।

शीघ्र स्खलन के उपाय

नुस्खे के लिए आपको चाहिए दो से 3 प्याज। लेकिन प्याज आपको जो लेने हैं, वो सफेद प्याज लेने हैं

जोकि छोटे प्याज हों, क्योंकि छोटे प्याज में रस बहुत ज्यादा होता है।

इसके बाद आपको लहसुन की 4 से 5 कलियां लेनी है और एक चम्मच शहद आपको लेना है।

शीघ्र स्खलन का देसी नुस्खा

Sex-Samasya-Shighrapatan-Ka-Gharelui-Nuskha
Sex-Samasya-Shighrapatan-Ka-Gharelui-Nuskha

अब आपको ये करना है कि प्याज को कूटकर इनका रस निकाल कर किसी साफ बाउल में रख लेना है।

फिर लहसुन की कलियों को भी कूटकर इसके रस को प्याज के रस में मिला लेना है।

लहसुन आपके अंदर उत्तेजना बढ़ा देगा, लिंग की नसों में खून का दौरा बढ़ाकर लिंग को इतना टाइट कर देगा कि

आप अपनी पार्टनर की चीखे निकलवा दोगे। अब आखिर में एक चम्मच शहद आपको इसमें मिला लेना है।

इन तीनों को अच्छे मिला लें और ये आपका नुस्खा तैयार हो चुका है।

नुस्खा लेन की विधि

आपको रोजाना सुबह खाली पेट यानी नाश्ते करने से लगभग आधा पौना घंटा पहले इसे लेना है।

अगर आप ये नुस्खा लगातार कम से कम 10 से 15 दिन कर लेते हैं

तो हम आपको विश्वास दिलाते हैं, कि आपका स्टेमिना इतना बढ़ जायेगा, वीर्य इतनी देर से गिरेगा, कि आपकी पार्टनर हाथ जोड़ने लगेगी।

शीघ्रपतन की आयुर्वेदिक दवा

जिन पुरूष भाईयों को अगर इस नुस्खे से फायदा नहीं पहुंचता है

तो आप जोश किंग(Josh King) दवा का सेवन कर सकते हैं।

यह दवा पूरी तरह आयुर्वेदिक है, कोई साइड इफेक्ट नहीं करेगी।

जोश किंग ऐसे ही पुरूष भाईयों के लिए बहुत ही गजब तरीके से काम करती है

जिनका सेक्स टाइम कम है, जोश और तनाव नहीं आता, वीर्य जिल्दी गिर जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here