Sex Kamzori Dur Karne Ke Gharelu Upay

0
619
Sex Kamzori Dur Karne Ke Gharelu Upay
Sexsamasyacom

Sex Kamzori दूर करने के घरेलू उपाय

टेंशन और भागमभाग भरी जिंदगी में उम्र से पहले Sex Kamzori होना आम बात हो गई है।

आज कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं

जिसमें पुरुष 40 वर्ष की उम्र के करीब पहुंचते-पहुंचते खुद को सेक्स लाइफ (Sex Life) के लिए

बेहद कमजोर महसूस करने लगते हैं।

लेकिन दोस्तों आपको निराश होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।

क्योंकि इस हिंदी पोस्ट में हम आपको बता रहे हैं ऐसे 5 तरह के जूस के बारे में

जो आपकी सेक्स लाइफ को स्ट्रॉन्ग बनाने में काफी मददगार साबित हो सकते हैं।

किसी भी सेक्स समस्या के लिये SexSamasya.com

इन जूस को पीने आपकी सेक्सुअल एक्टिविटी में तो सुधार होता ही है

साथ ही आप खुद को अंदर से ताकतवर और पॉवरफुल महसूस करते हैं।

अक्सर पुरूष अपनी सेक्स लाइफ के बारे में बात नहीं करते हैं।

वे चोरी छिपे जल्दी से अपनी सेक्स पॉवर को बढ़ाने के लिए बाजारू दवाईयों का सेवन करने लगते हैं

जिससे उन्हें फायदा कम लेकिन परेशानी ज्यादा उठानी पड़ती है।

इसलिए हमेशा नेचुरल तरीका (Natural Treatment for Sex Diseases) ही अपनाना चाहिए

किसी भी रोग या समस्या के लिए..

Sex Kamzori के लिये SexSamasya.com

तो चलिए हम जानते हैं 5 ऐसे जूस के बारे में

जिनके सेवन से आपकी संभोग शक्ति बढ़ेगी

सेक्स टाइम बढ़ेगा

ताकत बढ़ेगी

जोश बरकरार रहेगा

और आपकी सेक्स समस्या का इलाज भी आपको मिल जायेगा..

इन 5 जूस को पीने से होती है सेक्स समस्या दूर

गाजर का जूस :

Sex Kamzori - गाजर का जूस
Sex Kamzori गाजर का जूस

Sex Kamzori दूर करने के लिये SexSamasya.com

सेक्स समस्या दूर करने में गाजर का जूस बहुत फायदेमंद होता है।

सर्दियों के दिनों में तो इसे बेहद आसानी से बनाया जा सकता है।

गाजर का जूस आपके शरीर में खून बनाता है ताकत देता है

और आपकी सेक्स पॉवर को बढ़ाने के साथ-साथ सेक्स इच्छा की कमी को भी दूर करता है।

तरबूज का जूस :

तरबूज का जूस करे Sex Kamzori को दूर
तरबूज का जूस करे Sex Kamzori को दूर

Sex Kamzori के लिये SexSamasya.com

दूसरे नम्बर पर आता है तरबूज का जूस।

गर्मियों में तरबूज आसानी से प्राप्त हो जाता है।

इसमें एमिनो एसिड पाया जाता है

जो हमारी सेक्सुअल लाइफ के लिए बहुत उपयोगी होता है।

तरबूज का जूस हमारे शरीर में कमर के भाग में खून का दौरा बढ़ा देता है

जिससे सेक्सुअल पॉवर में वृद्धि होती है।

सेक्स टाइम बढ़ता है।

इसे नेचुरल वियाग्रा (Viagra) भी कहा जाता है।

ऐलोवेरा जूस :

ऐलोवेरा - बढ़ाये आपकी सेक्स पाॅवर
ऐलोवेरा – बढ़ाये आपकी सेक्स पाॅवर

Sex Kamzori दूर करने के लिये SexSamasya.com

अब तीसरे नम्बर पर बात करते हैं एलोवेरा जूस की।

वैसे तो आयुर्वेद में एलोवेरा का जूस कई तरह की बीमारियों में कारगर बताया जाता है।

लेकिन इसमें सेक्स हार्मोन्स को एक्टिव करने के वाला गुण पाया जाता है

जिसे अंग्रेजी में ‘टेस्टोस्टेरोन’(Testosterone) कहते हैं।

इससे पुरुषों में सेक्स इच्छा पैदा होती है और अतिरिक्त ताकत का संचार होता है।

अनार का जूस :

अनार का जूस -सेक्स कमजोरी के लिये
अनार का जूस –सेक्स कमजोरी के लिये


Sex Kamzori के लिये SexSamasya.com

चौथे नम्बर पर आप रोजाना एक गिलास अनार का जूस पिएं।

अनार का जूस कई तरह की बीमारियों के लिए रामबाण माना जाता है।

अनार में एंटीऑक्सिडेंट पाया जाता है

जो हमारी बॉडी में ब्लडसर्कुलेशन के लेवल को बेहतर बनाती है

और मर्दाना कमजोरी यानी स्तंभन दोष जिसे Erectile Dysfunction कहते हैं

मर्दाना कमजोरी को दूर करने में बहुत असरदार साबित होता है।

चकुंदर का जूस :

चुकन्दर - सेक्स पावर बढ़ाने में सहायक
चुकन्दर – सेक्स पावर बढ़ाने में सहायक

किसी भी सेक्स समस्या के लिये SexSamasya.com

सबसे आखिर में चकुंदर का जूस भी सेक्सुअल प्रॉब्लम्स के लिए बहुत ही बढ़िया होता है।

इसे पीने से जोश बढ़ता है और शीघ्रपतन (Premature Ejaculation) की समस्या भी दूर होती है।

चकुंदर में अन्य सब्जियों के मुकाबले 20 गुना ज्यादा नाइट्रेट पाया जाता है।

इसके साथ ही इससे शरीर को एक खास तरह का मिनरल मिलता है

जो सेक्स हार्मोन (Sex Hormone) के लिए बेहद जरूरी है।

तो प्रिय पाठकों ये पांच जूस आपकी सेक्स कमजोरी को दूर करने में बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं

इन्हें आप घर पर जरूर ट्राई करके देखें।

Sex Kamzori - SexSamasya.com
Sex KamzoriSexSamasya.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here