Stamina Aur Power Badhaye

0
390
Sex Samasya - Sex Stamina Or Power Badhaye
Sex Samasya - Sex Stamina Or Power Badhaye

स्टेमिना और पॉवर बढ़ायें

कहीं आप सेक्स कमजोरी के शिकार तो नहीं?

क्या आपका जोश और स्टेमिना हो चुका है पूरी तरह ठंडा?

क्या सेक्स के समय जल्दी थक जाते हैं?

कमजोरी महसूस होती है और सबसे आखिर में

क्या हर रात होना पड़ता है आपको पत्नी या स्त्री के सामने शर्मिन्दा?

अगर आपका जवाब हैं हां, तो अब आपको मायूस और हताश होने की बिल्कुल जरूरत नहीं।

क्योंकि हम आपको बता रहे हैं इस हिंदी लेख में सेक्स स्टेमिना और

पॉवर बढ़ाने के बहुत ही छोटे और आसान से घरेलु नुस्खों के बारे में..

आप यह हिंदी लेख sexsamasya.com पर पढ़ रहे हैं..

सेक्स स्टेमिना बढ़ाने के घरेलू उपाय-

Sex Samasya - Sex Stamina Or Power Badhaye
Sex Samasya – Sex Stamina Or Power Badhaye

1. पहला ही उपाय इतना आसान है कि आधा जोश तो आपको नुस्खा जानकार ही आ जायेगा। आपको बस इतना करना है कि अदरक और प्याज का रस निकाल कर दोनों को मिला लें और इस रस में इतनी ही मात्रा में शहद और घी भी मिला लें और हो गया आपका नुस्खा तैयार। इस नुस्खे को आप 15 से 20 दिन सेवन करें। रात खत्म हो जायेगी, लेकिन जोश खत्म नहीं होगा।

2. पत्नी से मिलन करने के लगभग एक या फिर आधा घंटा पहले लहसुन की दो कच्ची कलियां खा लें और ऊपर से साफ पानी या फिर गुनगुना दूध पी लें। फिर देखना रूकने नहीं नाम नहीं लेंगे आप।

यह भी पढ़ें- जोश कैसे बढ़ायें?

3. आगे एक और पलंग तोड़ नुस्खे की बात करें, तो सूखे आंवलों को पीसकर बारीक चूर्ण बना लें। अब इस इस चूर्ण में थोड़ी पीसी हुई मिश्री मिला लें। संभोग से पहले पानी के साथ इस चूर्ण को खायें। पूरी रात ना खुद सायेंगे और न ही अपनी पार्टनर को सोने देंगे।

4. आगे बात करते हैं केले की। रोजाना सुबह-शाम दो-दो केले दूध के साथ खायें। इससे ताकत, जोश और स्टेमिना तीनों में बहुत फरक महसूस होगा। सेक्स के समय या बाद में थकावट और कमजोरी महसूस नहीं होगी।

ऊपर बताये गये इन नुस्खों को आप जरूर आजमा कर देखें। नुस्खे छोटे हैं, लेकिन असर बहुत ही बड़े हैं।

इसके अलावा ऐसे पुरूष भाई, जो अपनी सेक्स समस्या के लिए आयुर्वेदिक दवा का सेवन करना चाहते हैं, तो हम आपको एक ऐसी आयुर्वेदिक दवा की सलाह देना चाहेंगे, जिसके सेवन से ना केवल आपका सेक्स स्टेमिना बढे़गा, बल्कि लिंग में पूरा तनाव आयेगा, सेक्स पॉवर बढ़ेगी, जोश बढ़ेगा और ठंडापन दूर होगा। यहां तक कि आपकी शीघ्रपतन की समस्या भी पूरी तरह समाप्त हो जायेगी। वीर्य रोकने की शक्ति इतनी बढ़ जायेगी कि आप घंटों तक रूकने का नाम नहीं लेंगे। दवा का का नाम है-जोश किंग पाउडर। यह दवा पूरी तरह आयुर्वेदिक दवा है, जिसे एकदम शुद्ध जड़ी-बूटियों के मिश्रण से तैयार किया जाता है, इसलिए सेक्स समस्या के रोगी पर इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। अधिक उम्र के लोग भी Josh King के सेवन से अपनी सेक्स क्षमता बढ़ा सकते हैं और 20 वाला जोश पा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here