Safed Pani Ka Gharelu Upchar

सफेद पानी का घरेलू इलाज

0
491
Safed Pani Ka Gharelu Upchar
sexsamasya.com

Safed Pani का घरेलू इलाज

इस हिंदी पोस्ट में हम बात करेंगे स्त्रियों को होने वाली गुप्त समस्या ‘Safed Pani‘(White Discharge) के बारे में…

जिसे आमतौर पर Safed Paniआना या फिर श्वेत प्रदर भी कहते हैं

और अंग्रेजी में इसे ‘ल्यूकोरिया’(Leucorrhoea) कहा जाता है।

ल्यूकोरिया की समस्या में महिलाओं को योनि से सफेद रंग का चिपचिपा, गाढ़ा और बदबूदार पानी आता है।

बहुत ज्यादा मात्रा में यह पानी बहने से महिलाओं को बदन में दर्द, कमजोरी, आलस, स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ जाता है

पूरा चेहरा ही मुरझा जाता है।

किसी भी सेक्स समस्या के लिये SexSamasya.com

कुल मिलाकर बहुत मुश्किल भरे पल हो जाते हैं महिलाओं के लिए।

यूं तो अक्सर महिलाओं को पीरियड्स शुरू होने से पहले या बाद में कभी-कभी ‘ल्यूकोरिया’ की समस्या हो जाया करती है

लेकिन इसके साथ अगर योनि में तेज खुजलि (Vaginal Infection)

जलन या मन में बेचैनी महसूस हो रही हो, तो फिर इसका उपचार जरूरी हो जाता है।

आप यह हिंदी लेख SexSamasya.com पर पढ़ रहे हैं..

इसलिए हम आपको इस हिंदी पोस्ट में बता रहे हैं

ल्यूकोरिया’की समस्या से छुटकारा पाने के घरेलु नुस्खों के बारे में।

ये नुस्खे आपकी ‘ल्यूकोरिया’ की समस्या को जड़ से खत्म कर देंगे।

Safed Pani - Sex Samasya
Safed Pani – Sex Samasya

Safed Pani से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय

1. सबसे पहले बात करते हैं आँवलों की।

आँवलों में बहुत से औषधिए गुण होते हैं और यह कई रोगों में बहुत काम आते हैं।

‘ल्यूकोरिया’ में पूरी तरह आराम पाने के लिए आप आँवलों के चूर्ण में शहद मिलाकर चाटें।

रोजाना यह उपाय करें, हफ्ते भर में ही आपको आराम आ जायेगा।

Safed Pani के और लेख पढ़ने के लिये SexSamasya.com

2. आगे बात करते हैं केले की।

केला हर तरह से सेहत के लिए बढ़िया रहता है।

यह आपके अंदर ताकत और एनर्जी को बनाये रखता है

और हर रोज अगर आप दो केले दूध के साथ खायेंगी

तो श्वेत प्रदर में भी आपको बहुत फायदा पहुंचेगा।

Safed Pani के और लेख पढ़ने के लिये SexSamasya.com

3. सुबह खाली पेट कच्ची भिंडी चबाने से भी ‘ल्यूकोरिया’ की समस्या पूरी तरह समाप्त हो जाती है।

4. सफेद मूसली का चूर्ण लेकर इसमें ईसबगोल पाउडर मिला लें

और इन दोनों के मिश्रण को रोजाना एक चम्मच की मात्रा में पानी

या फिर गुनगुने दूध के साथ लेने से ‘ल्यूकोरिया’ की समस्या जड़ से समाप्त हो जाती है।

Safed Pani - ल्यूकोरिया
Safed Pani – ल्यूकोरिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here